facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

सेंसेक्स में मामूली बढ़त

Last Updated- December 08, 2022 | 5:00 AM IST

सेंसेक्स के कारोबारी दिन में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 12 बजकर 15 मिनट तक 27 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 8942 अंकों तक पहुंच गया।


सेंसेक्स की शुरुआत 74 अंकों की गिरावट के साथ 8841 अंकों पर हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 8709 अंकों पर पहुंचकर दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके पश्चात सेंसेक्स ने वापसी करते हुए दिन के उच्चतम स्तर 9042 को छुआ।

इस दौरान 4.7 फीसदी की उछाल के साथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 508 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टीसीएस 3 फीसदी की उछाल के साथ 523 रुपये पर पहुंच गया। टाटा पॉवर और टाटा मोटर्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 644 रुपये व 136 रुपये पर पहुंच गये।

जयप्रकाश एसोसिएट्स 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 59 रुपये पर आ गया। एसीसी और एनटीपीसी के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2136 शेयरों में से 1069 गिरे, 1002 चढ़े और उर्वरित शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 24, 2008 | 12:18 PM IST

संबंधित पोस्ट