facebookmetapixel
Bihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत में

सेंसेक्स में मामूली बढ़त

Last Updated- December 08, 2022 | 5:00 AM IST

सेंसेक्स के कारोबारी दिन में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 12 बजकर 15 मिनट तक 27 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 8942 अंकों तक पहुंच गया।


सेंसेक्स की शुरुआत 74 अंकों की गिरावट के साथ 8841 अंकों पर हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 8709 अंकों पर पहुंचकर दिन के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके पश्चात सेंसेक्स ने वापसी करते हुए दिन के उच्चतम स्तर 9042 को छुआ।

इस दौरान 4.7 फीसदी की उछाल के साथ रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 508 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टीसीएस 3 फीसदी की उछाल के साथ 523 रुपये पर पहुंच गया। टाटा पॉवर और टाटा मोटर्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमशः 644 रुपये व 136 रुपये पर पहुंच गये।

जयप्रकाश एसोसिएट्स 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 59 रुपये पर आ गया। एसीसी और एनटीपीसी के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2136 शेयरों में से 1069 गिरे, 1002 चढ़े और उर्वरित शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 24, 2008 | 12:18 PM IST

संबंधित पोस्ट