Categories: बाजार

सेंसेक्स में आया हल्का सुधार; रैनबैक्सी, ओएनजीसी चढ़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:37 PM IST

सेंसेक्स आज 200 अंकों की गिरावट के साथ 8901 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 8887 के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर दस्तक देने के बाद से सेंसेक्स में हल्का सुधार आया है और अब 10 बजकर 45 मिनट पर सूचकांक 83 अंकों की गिरावट के साथ 9018 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 379 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और विप्रो साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 220 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
भारती एयरटेल 2.6 फीसदी लुढ़क कर 599 रूपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1452 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एसीसी के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 542 रूपये व 476 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और मारूति के शेयर 1.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 896 रूपये, 295 रूपये व 550 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रैनबैक्सी 1.7 फीसदी चढ़कर 218 रूपये पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर और ओएनजीसी के शेयर 1.3-1.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 250 रूपये व 671 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।

First Published : January 21, 2009 | 10:51 AM IST