Categories: बाजार

…दिखा असर, लेकिन उम्मीद से कुछ कम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:03 AM IST

सरकार की ओर से बाजार को राहत देने की घोषणा और वैश्विक बाजारों में आई तेजी का असर भारतीय बाजारों में भी दिखा।


तेजी के बीच सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन भारी बढ़त पर खुला, लेकिन बाद में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया और अंत आशा के अनुरूप नहीं रहा। कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का
सेंसेक्स 174.31 अंक ऊपर 11,483.40 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी करीब 27.95 अंक चढ़कर 3,518.65 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई। बीएसई के लगभग सभी सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों में सत्यम प्रमुख रहा।इसके शेयरों में करीब 7 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

इन्फोसिस, जेपी एसोशिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और टाटा पावर के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा, भारती एयरटेल, डीएलएफ और विप्रो के शेयर भी करीब 3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए।

हालांकि रिलायंस कम्युनिकेशंस और हिंडाल्को के शेयर करीब 4 फीसदी नुकसान पर बंद हुए। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी के शेयर भी नुकसान पर रहे।

First Published : October 15, 2008 | 12:37 AM IST