नए साल के पहले दिन शेयर बाजार उत्साह से भरा दिखा और पूरे ही दिन मजबूती के माहौल में कारोबर करता रहा।
गुरुवार को निफ्टी तीन हजार के स्तर का रेसिस्टेंस पार कर ऊपर निकल गया और सेंसेक्स भी 9900 के आंकड़े से आगे निकल गया। हालांकि बाजार का वॉल्यूम काफी कम दिखा और ऐसा काफी अर्से बाद दिखा है। रियल्टी, आईटी, बैंकिं ग, मेटल, कैपिटल गुड्स और तेल कंपनियों के शेयरों को खरीदारों का समर्थन मिला हुआ था।
मिडकैप और स्माल कैप के शेयरों में भी तेजी नजर आ रही थी। सुबह सेंसेक्स 73 अंकों की तेजी लेकर 9720 अंकों पर खुला और यह कुल 210 अंकों के दायरे में ही कारोबार करता रहा।
ऊपर में यह 9922 अंकों तक गया जबकि नीचे में यह 9712 अंकों तक आया और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 256 अंकों की तेजी के साथ 9903 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 74 अंकों की तेजी के साथ 3033 अंकों पर रहा। लेकिन बाजार में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या काफी ज्यादा रही। कुल 2559 शेयरों का कारोबार हुआ।
इसमें से 1992 चढ़ कर बंद हुए जबकि 504 गिरे और 63 में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टरों की बात करें तो लगभग सारे ही सेक्टर तेजी लेकर बंद हुए।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस 8 फीसदी की तेजी लेकर 245 रुपए पर रहा जबकि टाटा मोटर्स 7.5 फीसदी की बढ़त के साथ 171 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा सत्यम 7.2 फीसदी चढ़कर 182 पर बंद हुआ। विप्रो में 6.2 फीसदी की तेजी रही और यह 248 पर बंद हुआ और एल ऐंड टी 6.1 फीसदी की तेजी लेकर 822 रुपए पर रहा।
स्टरलाइट और रिलायंस इंफ्रा. 5.7-5.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 276 और 612 रुपए पर रहे जबकि मारुति 5.6 फीसदी की तेजी के साथ 549 रुपए पर रहा। टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े पांच पांच फीसदी की तेजी के साथ 229 और 87 रुपए पर रहे।
इसके अलावा हिंडाल्को पांच फीसदी चढ़कर 54 पर, टाटा पावर 4.7 फीसदी चढ़कर 784 पर, टीसीएस और एसीसी 3.8-3.8 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 497 और 496 रुपए पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ भी साढ़े तीन तीन फीसदी की मजबूती लेकर 464 और 292 रुपए पर रहे। बीएचईएल और एम ऐंड एम 2.8-2.8 फीसदी का इजाफा लेकर बंद हुए और इंफोसिस, ओएनजीसी और स्टेट बैंक भी बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वालों में रैनबैक्सी 1 फीसदी फिसलकर 250 रुपए पर रहा।
टर्नओवर की बात करें तो सत्यम में सबसे ज्यादा 231.57 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस में 148.82 करोड़, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 136.18 करोड़, रिलायंस पेट्रोलियम में 113.18 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 108.61 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा 1.98 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, इसके बाद देखें तो रिलायंस नैचुरल में1.84 करोड़, सुजलॉन में 1.49 करोड़, सत्यम में 1.30 करोड़ और रिलायंस पेट्रोलियम में 1.25 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।