facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

दो महीने में बहुराष्ट्रीय फर्मों के शेयर 100 फीसदी तक चढ़े

Last Updated- December 15, 2022 | 8:22 PM IST

पिछले दो महीने में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शेयरों ने 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज कर व्यापक बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन का दमखम प्रदर्शित किया है। निफ्टी एमएनसी इंडेक्स मार्च के निचले स्तर से 31 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस साल अब तक के प्रदर्शन के लिहाज से भी निफ्टी एमएनसी इंडेक्स में 8 फीसदी की गिरावट आई है जबकि इस अवधि में निफ्टी-50 19 फीसदी टूटा है।
निफ्टी एमएनसी इंडेक्स में शामिल वोडाफोन आइडिया, ओरेकल फाइनैंशियल सर्विसेज, स्टरलाइट टेक्नोलॉजिज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, हनीवेल ऑटोमेशन, मारुति सुजूकी इंडिया और यूनाइटेड स्पिरिट्स में 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई है। जीएमएम पीफाउडलर, बेयर क्रॉपसाइंसेज और एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया हालांकि गैर-इंडेक्स वाली एमएनसी हैं, लेकिन इस अवधि में उनमें 50 से लेकर 85 फीसदी तक की तेजी आई है।
एमएनसी के उम्दा प्रदर्शन से 19 ऐसे शेयर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 100 अग्रणी कंपनियों की सूची में शामिल हो गए जबकि 20 जनवरी 2020 को ऐसी कंपनियों की संख्या 14 थी जब बेंचमार्क सूचकांक अपने-अपने सर्वोच्च स्तर को छू गए थे।
इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जी चोकालिंगम ने कहा, दो वजहों से एमएनसी के शेयर चढ़े – बाजार में नकदी और असूचीबद्धत होने की उम्मीद। संभावना जताई जा रही है कि कुछ एमएनसी भारतीय एक्सचेंज से असूचीबद्ध हो सकती हैं, जिसने निवेशकों का ध्यान खींचा। अच्छी कंपनियां और अच्छे कारोबारी मॉडल वाली कंपनियां बेहतर करती रहेंगी। हमें मामले दर मामले के आधार पर आकलन करने और फिर उसके मुताबिक निवेश का फैसला करने की जरूरत है। लेकिन मोटे तौर पर हम यहां अभी निवेशित बने रह सकते हैं।

नौ कारोबारी सत्र में निफ्टी 1,000 अंक उछला
सुस्त आर्थिक अनुमान और कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों को धता बताते हुए बेंचमार्क निफ्टी महज नौ कारोबारी सत्र में 11.4 फीसदी चढ़ गया। 18 मई को यह 8,823 के स्तर पर था और एक जून को यह 9,826 अंक पर पहुंच गया। दिलचस्प रूप से निफ्टी-50 में शामिल सभी शेयरों ने इस अवधि में बढ़त दर्ज की। जहां वित्तीय शेयर इसे बढ़ाने में सबसे आगे रहे, वहीं गैर-वित्तीय शेयरों ने भी अहम योगदान किया। इस बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का रहा और निफ्टी में हुई 1,000 अंकों की बढ़ोतरी में इनका योगदान करीब एक चौथाई रहा। योगदान के मामले में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान उसके बाद रहा। सबसे ज्यादा लाभ हालांकि आयशर मोटर्स ने दर्ज किया और उसमें 18 मई के बाद से 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसके बाद ज़ी एंटरटेनमेंट (24 फीसदी) और मारुति सुजूकी (23 फीसदी) का स्थान रहा।

First Published - June 2, 2020 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट