Categories: बाजार

बिकवाली के दबाव में कई सेक्टरों में शेयर लुढ़के

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:32 PM IST

एशियाई बाजारों की कमजोरी और कुछ सेक्टरों में आई बिकवाली से दोनों ही सूचकांक खासी कमजोरी लेकर बंद हुए। बैंकिंग, रियालिटी, मेटल, गैस, ऑटो, टेलिकॉम और कैपिटल गुड्स के शेयरों में दबाव ज्यादा रहा।


सेंसेक्स गिरकर 9100 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 2800 से नीचे जा पहुंचा। सुबह सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट लेकर 9160 अंकों पर खुला था, एशियाई बाजार सुबह 2-3 फीसदी कमजोर हुए थे जिसका असर पड़ा था।

लेकिन जल्दी ही सेंसेक्स गिरकर कुल 296 अंकों की गिरावट के साथ 9034 अंकों पर पहुंच गया और उसके बाद दिन भर सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा।

लेकिन कारोबार खत्म होने से घंटा भर पहले सुधार दिखाई दिया और सेंसेक्स कुल 229 अंकों की गिरावट के साथ 9101 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 50 अंक फिसलकर 2797 अंकों पर बंद हुआ। सेक्टरों की बात करें तो मेटल इंडेक्स 3.8 फीसदी गिरकर 4897 अंकों पर रहा जबकि रियालिटी इंडेक्स 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1703 अंको पर बंद हुआ और बैंकिंग इंडेक्स 3 फीसदी की कमी लेकर 4834 अंकों पर बंद हुआ।

हालांकि पावर इंडेक्स एक फीसदी की मजबूती लेकर 1804 अंकों पर रहा। कुल 2454 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1342 गिरे, 1018 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 6.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 195 अंकों पर रहा जबकि भारती एयरटेल 5 फीसदी फिसलकर 615 रुपए पर रहा। इसके अलावा स्टरलाइट और रिलायंस कम्युनिकेशंस 4.7-4.7 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 258 और 176 रुपए पर रहे।

जयप्रकाश एसोसिएट्स, एचडीएफसी और हिंडाल्को भी 4-4 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 66, 1483 और 49 रुपए पर बंद हुए। रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक भी 4-4 फीसदी गिरकर 1182 और 397 रुपए पर बंद हुए।

एसीसी और मारुति भी 3.3-3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 485 और 559 रुपए पर बंद हुए। स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एम ऐंड एम, टाटा मोटर्स और डीएलएफ 3-3 फीसदी की कमजोरी लेकर 1112, 912, 300, 146 और 189 रुपए पर बंद हुए।

हिंदुस्तान यूनीलीवर, एल ऐंड टी 3-3 फीसदी गिरे। चढ़ने वालों में एनटीपीसी 4.3 फीसदी चढ़ा, रिलायंस इंफ्रा. 3 फीसदी बढ़ा और टाटा पावर एक फीसदी मजबूत बंद हुआ। टर्नओवर की बात करें तो एडुकॉम्प सोल्यूशंस में सबसे ज्यादा 198.70 करोड़ का कारोबार हुआ।

इसके बाद रिलायंस में 186 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 152 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 150.75 करोड़ और सत्यम में 119.90 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम में सबसे ज्यादा सत्यम में 4.59 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद कैल्स रिफा. में 2.71 करोड़, यूनीटेक में 2.48 करोड़, जीवीके पावर में 1.02 करोड़ और सुजलॉन में 98.45 लाख शेयरों का
कारोबार हुआ।

First Published : January 20, 2009 | 9:02 PM IST