Categories: बाजार

ताश की पत्तों की तरह ढह गए शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 6:45 PM IST

मायटास सौदे से शुरू हुआ विवाद सत्यम को भारी पड़ता नजर आ रहा है। बुधवार को कंपनी के अध्यक्ष रामलिंग राजू ने कंपनी खातों में हेराफेरी की बात स्वीकारते हुए पद से इस्तीफा क्या दिया, सत्यम के शेयर धूल फांकते नजर आने लगे।
सुबह के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 179.10 रुपये के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 188.70 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन राजू के इस्तीफे और हैरतअंगेज खुलासे के बाद कंपनी के शेयर ताश की पत्तों की ढह गए।
एक बार तो कंपनी का शेयर भाव 30.70 रुपये पर पहुंच गया, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटों में इसमें मामूली सुधार हुआ और यह करीब 77 फीसदी की गिरावट के साथ 39.95 रुपये के स्तर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें, तो 178.95 रुपये प्रति शेयर पर खुलने के बाद 40.25 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : January 7, 2009 | 5:42 PM IST