शेयर बाजार

₹4150 करोड़ की डील से घरेलू कंपनी ने लिकर मार्केट में मचाई हलचल, शेयर पर टूट पड़े खरीदार; 15 दिन में 45% उछला भाव

Tilaknagar Industries Share Price: कंपनी के शेयरों में लगातार 9वें ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान करीब लिकर कंपनी के शेयर 45 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 24, 2025 | 1:38 PM IST

Tilaknagar Industries Share Price: अलकोहल बनाने वाली कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) के शेयर गुरुवार (24 जुलाई) को बीएसई पर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 496.5 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी फ्रांस की व्हिस्की मेकर कंपनी इंपीरियल ब्लू बिजनेस डिवीजन को खरीदने की घोषणा के बाद आई है। हालांकि, शेयर बाद में कुछ मुनाफावसूली के बाद 479 रुपये पर 1 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 में 0.02 प्रतिशत की गिरावट थी।

कंपनी के शेयरों में लगातार 9वें ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिली है। इस दौरान करीब लिकर कंपनी के शेयर 45 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, साल 2025 में अब तक यह शेयर 12 फीसदी चढ़ गया है। जबकि इस अवधि के दौरान निफ्टी-50 में सिर्फ 6.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज का कुल मार्केट कैप 9,240.07 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने पर्नोड रिकार्ड इंडिया से इंपीरियल ब्लू बिजनेस डिवीजन को स्लंप सेल के जरिए अधिग्रहित करने के लिए समझौता किया है। यह डील 41.26 यूरो (लगभग ₹4,150 करोड़) में हुई है। इसमें 282 करोड़ रुपये की डिफर्ड पेमेंट शामिल है, जो ट्रांजैक्शन क्लोज होने के चार साल बाद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: 28% करेक्ट हो चुका ये PSU Stock! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 20% रिटर्न का जताया अनुमान

प्रीमियम व्हिस्की सेगमेंट में रखेगी कदम

इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue) भारत में वॉल्यूम के हिसाब से तीसरा सबसे बड़ा व्हिस्की ब्रांड है। इसकी ब्रांड हेरिटेज 25 साल से भी ज्यादा की है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस ब्रांड ने 3,067 करोड़ रुपये की इनकम दर्ज की है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज इस अधिग्रहण को प्रीमियम व्हिस्की पोर्टफोलियो विस्तार के लिए लॉन्चपैड के रूप में देख रही है।

हालांकि, सोमवार को कंपनी के शेयरों में आंध्र प्रदेश शराब घोटाले की खबरों के बाद थोड़ी गिरावट देखी गई। रिपोर्ट्स में कहा गया कि तिलकनगर इंडस्ट्रीज समेत करीब दर्जनभर शराब कंपनियों के नाम सामने आए हैं। इस पर कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसे किसी भी रेगुलेटरी अथॉरिटी या एजेंसी से ऐसी कोई जानकारी या नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: 28% तक मुनाफा! तीन में से दो ब्रोकरेज बोले- खरीदो, बड़ी डील्स और क्लाइंट ग्रोथ बनी वजह

क्या करती है Tilaknagar Industries?

तिलकनगर इंडस्ट्रीज भारत की प्रमुख शराब बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी 12 राज्यों में 19 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) इंडस्ट्री में मजबूत उपस्थिति रखती है।

साल 1933 में स्थापित तिलकनगर इंडस्ट्रीज एक चीनी मिल से एक अग्रणी आईएमएफएल कंपनी के रूप में विकसित हुई है। मैनशन हाउस, कूरियर नेपोलियन, मदीरा रम, ब्लू लैगून जिन और अब इंपीरियल ब्लू जैसे ब्रांडों के साथ, टीआई भारत के तेज़ी से बढ़ते स्पिरिट बाज़ार में ग्रोथ के एक नए चरण के लिए तैयार है।

First Published : July 24, 2025 | 1:20 PM IST