Stock Market
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस उठापटक के बीच वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस वेडिंग सीजन में करीब 48 लाख शादियां होने वाली है। ऐसे में कंजम्प्शन को जोरदार बूस्ट मिल सकता है और चुनिंदा शेयर अच्छी खासी तेजी दिखा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने वेडिंग सीजन के दमदार डिमांड आउटलुक पर वेडिंग बोनांजा बास्केट में 5 शेयरों Titan Company, Eicher Motors, Vedant Fashions, Safari Industries, Lemon Tree Hotels को चुना है। इन स्टॉक्स में अगले 3-6 महीने के नजरिए निवेश की सलाह है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी ‘स्मार्ट बास्केट’ रिपोर्ट में कहा है कि ग्रेट इंडिया वेडिंग सीजन की वापसी हो चुकी है। CAIT के अनुमान के मुताबिक, नवंबर-दिसंबर के दौरान दिल्ली में अकेले 4.5 लाख से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। इस दौरान में पूरे देश में लगभग 48 लाख शादियां होने का अनुमान है। इससे करीब 6 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस होगा। जबकि, पिछले साल 38 लाख शादियां हुई थीं और 4.7 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ था।
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल वेडिंग सीजन से ज्वैलरी, रिटेल, होटल्स और ऑटो सेक्टर को फायदा होगा। इन सेक्टर्स से 5 कंपनियों को वेडिंग बोनांजा बास्केट में चुना है। इनमें निवेशकों को शॉर्ट टू मीडियम टर्म में फायदा हो सकता है। पांचों कंपनियों में समान अनुपात में निवेश करना है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इन पांचों स्टॉक्स में अगले 3-6 महीने में 10-15 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
शेयर | CMP (26 नवंबर 2026 पर) | वेटेज (% में) |
Titan | 3325 | 20 |
Eicher Motors | 4,947 | 20 |
Vedant Fashions | 1,420 | 20 |
safari | 2509 | 20 |
Lemon Tree | 127 | 20 |
Titan Company
कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा के बाद वेडिंग ज्वैलरी की मांग में तेजी आई है और यह अगले दो तिमाहियों में मजबूत बनी रहने की संभावना है। Titan मजबूत स्थिति के चलते अन्य ब्रांडेड कंपनियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन बनाए हुए है।
Eicher Motors (Royal Enfield)
रॉयल एनफील्ड की डिमांड अच्छी हुई है। इसे फेस्टिव सीजन से पहले नई लॉन्चिंग, सभी मॉडलों की उपलब्धता और कस्टमर इंटरेस्ट बढ़ाने के लिए प्रमोशनल गतिविधियों से फायदा हुआ है।
Vedant Fashions (Manyavar)
नवंबर 2024 से शुरू हुए वेडिंग सीजन के चलते मजबूत ग्रोथ की संभावना है। नई कैटेगरी में विस्तार और Manyavar के एक्सपेंशन से अतिरिक्त ग्रोथ मिल सकती है।
Safari Industries
सफारी के रेवेन्यू में ग्रोथ की उम्मीद है, क्योंकि त्योहारी प्रीस्टॉकिंग के चलते डिमांड में उछाल आने की उम्मीद है। जबकि, पिछली तिमाही में हीटवेव्स से नुकसान हुआ था। जयपुर में ग्रीनफील्ड प्लांट 3QFY25E में ऑपरेशन शुरू करने के बाद रेवेन्यू को अतिरिक्त सपोर्ट मिलेगा।
Lemon Tree Hotels
ऑरिका मुंबई के स्टेबल होने, मजबूत वेडिंग सीजन और बेहतर डिमांड-सप्लाई के चलते लेमन ट्री की दूसरी छमाही में मजबूत ग्रोथ जारी रह सकती है। रिनोवेशन में निवेश के चलते कंपनी के लिए OR, ARR और EBITDA मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)