प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अगला हफ्ता खुशखबरी लेकर आ रहा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (Elecon Engineering Company Ltd) और आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) ने अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इन कंपनियों ने डिविडेंड से जुड़ी सभी जरूरी तारीखें भी जारी कर दी हैं।
देश की सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी TCS ने प्रति शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। BSE की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों ही 15 अक्टूबर 2025 तय किए गए हैं। यानी अगर कोई निवेशक 15 अक्टूबर से पहले तक TCS के शेयर अपने नाम पर रखता है, तो उसे यह डिविडेंड मिलेगा। कंपनी का यह डिविडेंड निवेशकों के लिए त्योहारी सीजन में एक तोहफे की तरह है।
IT सेक्टर की दिग्गज TCS के अलावा, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने भी अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी प्रति शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2025 रहेगा। एलेकॉन इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल गियर और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी है, जिसने हाल के वर्षों में अपने मुनाफे में लगातार सुधार किया है।
वहीं, आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने भी शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने डिविडेंड की राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 तय किया गया है। वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर में तेजी से बढ़ती इस कंपनी के निवेशकों के लिए यह खबर राहत भरी है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि डिविडेंड की घोषणा हमेशा किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत दिखाने का संकेत होती है। अंतरिम डिविडेंड यह बताता है कि कंपनी के पास पर्याप्त कैश फ्लो है और वह अपने शेयरधारकों को मुनाफे में हिस्सेदारी देना चाहती है। आने वाले दिनों में इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है, क्योंकि एक्स-डेट से पहले कई निवेशक डिविडेंड पाने के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों के लिए यह समय सावधानी और मौके दोनों का है। अगर वे पहले से इन कंपनियों में निवेशित हैं, तो डिविडेंड का फायदा उठाने का मौका उनके पास है। वहीं नए निवेशकों को एक्स-डेट का ध्यान रखते हुए अपनी निवेश रणनीति तय करनी चाहिए।