शेयर बाजार

Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch today: हीरो मोटोकॉर्प, मारुति से लेकर सम्मान कैपिटल तक, यहां उन स्टॉक की सूची दी गई है जिन पर फोकस रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 03, 2025 | 8:50 AM IST

Stocks to Watch today, Friday, October 3, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को सपाट लेवल पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 15 अंक गिरकर 24,935 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) के मामूली गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

इससे पहले गुरुवार को बाजार दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे। वहीं,बुधवार को आरबीआई के रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने और ‘न्यूट्रल’ रुख बनाए रखने के बाद इंडेक्स आठ दिनों से लगातार जारी गिरावट के बाद बढ़त में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 0.89 प्रतिशत बढ़कर 80,983 और एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 0.92 प्रतिशत बढ़कर 24,836 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड?

 

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

New listings: जिनकुशल इंडस्ट्रीज और ट्रुअल्ट बायोएनर्जी के शेयर आज मेनबोर्ड श्रेणी में लिस्टेड होंगे। जबकि टेल्ज प्रोजेक्ट्स, ईयरकार्ट, गुजरात पीनट एंड एग्री प्रोडक्ट्स और चैटरबॉक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर एसएमई श्रेणी में लिस्टेड होंगे।

Hero MotoCorp: कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर 2025 में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 6,87,220 यूनिट रही। जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 6,37,050 यूनिट था। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 6,47,582 यूनिट रही, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6,16,706 यूनिट थी। कंपनी का निर्यात लगभग दोगुना हो गया और 94.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 39,638 यूनिट रहा, जो पिछले साल 20,344 यूनिट था।

Maruti Suzuki India: एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी ने सितंबर 2025 में कुल बिक्री में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 1,89,665 यूनिट रही, जबकि सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 1,84,727 यूनिट था। हालांकि, कंपनी की घरेलू बिक्री में 6.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,47,461 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,56,999 यूनिट थी। दूसरी ओर, कंपनी का निर्यात 52.2 प्रतिशत बढ़कर 42,204 यूनिट हो गया, जो पिछले साल 27,728 यूनिट था।

Sammaan Capital: International Holding Company की एक सहायक कंपनी अबू धाबी स्थित Avenir Investment RSC ने Sammaan Capital में ₹8,850 करोड़ का निवेश कर 43.46 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। यह निवेश 636.6 मिलियन शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिये किया गया। इससे Avenir अब कंपनी का नया प्रमोटर बन गया है। इस अधिग्रहण के बाद, International Holding Company अब SEBI के टेकओवर नियमों के तहत अनिवार्य ओपन ऑफर लाने की तैयारी कर रही है।

TVS Motor: कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में 15 लाख यूनिट के आंकड़े को पार करते हुए अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा तिमाही बिक्री दर्ज की। कंपनी ने कुल 15.07 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 12.28 लाख यूनिट से 22 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्शाती है। दोपहिया वाहनों की बिक्री ने इस प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 11.90 लाख यूनिट से 22 प्रतिशत बढ़कर 14.54 लाख यूनिट हो गई।

Tata Power Company: कंपनी की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने 80 मेगावाट की अनुबंधित क्षमता वाली फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) परियोजना के लिए टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एक बिजली खरीद समझौता (PPA) किया है। इस परियोजना का पूंजीगत व्यय ₹1,200 करोड़ है।

InteGlobe Aviation (IndiGo): एयरलाइन ने चीन के लिए अपनी सर्विसेज फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 26 अक्टूबर से कोलकाता से ग्वांगझू के लिए रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू होंगी। इंडिगो इन उड़ानों के संचालन के लिए अपने एयरबस A320neo विमान का इस्तेमाल करेगी। नियामक मंजूरी मिलने के बाद इंडिगो जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच सीधी उड़ानें भी शुरू करेगी।

TBO Tek: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीबीओ एलएलसी ने 12.5 करोड़ डॉलर में अमेरिका स्थित क्लासिक वेकेशन्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।

Waaree Energies: कंपनी के बोर्ड ने वारी एनर्जी स्टोरेज की लिथियम-आयन सेल और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) क्षमता को 3.5 गीगावाट घंटा से बढ़ाकर गीगावाट घंटा करने को मंजूरी दे दी है। इस पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का अनुमानित पूंजीगत व्यय होगा।

First Published : October 3, 2025 | 8:32 AM IST