Stock Market Closing Bell on Friday, October 3, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (3 अक्टूबर) को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में चढ़कर बंद हुआ। गिरावट में खुलने के बाद बाजार में कारोबार के उतार-चढ़ाव देखा गया। आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार बढ़त में बंद होने में कामयाब रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत निर्णय के प्रति पॉजिटिव सेंटीमेंट से बाजार को सपोर्ट मिला। इससे पहले गुरुवार को बाजार दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 80,684.14 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81,251 अंक के हाई और 80,649 अंक के लो तक गया। अंत में यह 223.86 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 81,207.17 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 24,759.55 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,904 अंक के इंट्रा-डे हाई और 24,747 अंक के लो तक गया। अंत में 57.95 अंक या 0.23 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,894 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एल एंड टी और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। वहीं, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में बंद हुए।
सेक्टरक मोर्चे पर निफ्टी मेटल 1.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेन रहा। इसके अलावा पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। निफ्टी बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस भी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट आई।
ब्रोडर मार्केट की बात करें तो एनएसई निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स (NSE Midcap Index) में 0.83 प्रतिशत की बढ़त रही। जबकि एनएसई स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.69 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में शुक्रवार सुबह मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। देश में सितंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 2.6 प्रतिशत हो गई, जो कि अनुमानित 2.4 प्रतिशत से बेहतर रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इस बीच, मुख्य भूमि चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे।
यह भी पढ़ें: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ
दूसरी ओर, अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स टेक्नीकल सेक्टर में तेजी के चलते रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। हालांकि, निवेशक अमेरिकी सरकार के दूसरे दिन के शटडाउन के दौरान निजी श्रम बाजार डेटा पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। टेक-प्रधान नैस्डैक कंपोजिट 0.39 प्रतिशत चढ़ा, ब्रोडर एसएंडपी-500 में 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।