शेयर बाजार

Stocks to Watch today: Apollo Hospitals से लेकर Adani Power और Tata Tech; इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks to Watch today: अपोलो हॉस्पिटल्स, अदाणी पावर, डॉ रेड्डीज लैब्स, बीपीएल, टेक्समैको रेल और वेदांता 15 सितंबर को देखने लायक शेयरों में शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2025 | 8:48 AM IST

Stocks to Watch Today, Monday, September 15, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (15 सितंबर) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 42 अंक की गिरावट लेकर 25,168 पर चल रहा था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी50 (Nifty50) के लाल निशान में ओपन होने का संकेत देता है।

अगस्त के होलसेल प्राइस इंडेक्स महंगाई के आंकड़े, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI), वैश्विक बाजारों से संकेत और प्राइमेरी बाजार की गतिविधियां बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 की चाल को प्रभावित कर सकती हैं।

इस बीच, सोमवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Apollo Hospitals Enterprises: कंपनी के बोर्ड ने आईएफसी और आईएफसी ईएएफ से अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल में 1,254 करोड़ रुपये में 30.58 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी और गुरुग्राम में प्रोटॉन थेरेपी ऑन्कोलॉजी सुविधा स्थापित करने के लिए 573 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

Adani Power: अदाणी समूह की बिजली उत्पादक कंपनी ने बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के साथ 2,400 मेगावाट बिजली सप्लाई के लिए 25 साल का विद्युत आपूर्ति समझौता (पीपीए) किया है। यह बिजली बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती स्थित एक नए अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल प्लांट से आएगी।

Tata Technologies: टाटा समूह की कंपनी ने अपनी सिंगापुर सहायक कंपनी के जरिए एमडब्ल्यू बेतेइलिगंग्स जीएमबीएच से ईएस-टेक समूह में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक निश्चित समझौते पर साइन किए। इसमें अर्न-आउट समेत 7.5 करोड़ यूरो तक की राशि शामिल है।

Dr Reddy’s Laboratories: कंपनी ने कहा कि यूएसएफडीए ने उसके बाचुपल्ली बायोलॉजिक्स इकाई में पूर्व-मंजूरी निरीक्षण पूरा कर लिया है। साथ ही पांच टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है। इसका कंपनी निर्धारित समय-सीमा के भीतर समाधान करेगी।

BPL: कंपनी के बोर्ड ने ऑपरेशंस, एसेट और दायित्वों के लिए तत्काल वित्तपोषण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संबंधित पक्ष से 100 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी। इसे अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी दी जानी है।

Greaves Cotton: कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ग्रीव्स फाइनेंस लिमिटेड में अधिकार आधार पर प्रस्तावित इक्विटी शेयरों की सदस्यता के जरिये 22 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दे दी है।

Nitco: फर्म को प्रेस्टीज एस्टेट्स और लोढ़ा ग्रुप से 19.44 करोड़ रुपये के टाइल्स और मार्बल के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर संभवतः बारह महीनों की अवधि में पूरे किए जाएंगे।

Texmaco Rail & Engineering: औद्योगिक उत्पाद निर्माता को यवतमाल-डिग्रस में 2×25 केवी ट्रैक्शन उपकरण के डिजाइन, सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशन के लिए 129.09 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए रेल विकास निगम से लेटर ऑफ इंटेंट (LoA) मिला है।

DCX Systems: कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ राज्य औद्योगिक नीतियों के तहत होसुर में रक्षा विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर साइन किए। इसकी घोषणा टीएन राइजिंग इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव में की गई।

Vedanta: कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी तलवंडी साबो पावर ने 3×660 मेगावॉट ताप विद्युत परियोजना के लिए ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट पर लंबे समय से चल रहे विवादों को सुलझाने के लिए एसईपीसीओ इलेक्ट्रिक पावर कंस्ट्रक्शन के साथ एक समझौता समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ICICI Bank: बैंक को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट में 2 प्रतिशत तक अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है, जिससे वह लागू नियमों के अनुपालन के अधीन, बहुमत शेयरधारिता बनाए रखने में सक्षम हो जाएगा।

First Published : September 15, 2025 | 8:29 AM IST