शेयर बाजार

Stocks to Watch: Bajaj Auto से लेकर BPCL, GR Infra, Paytm और Zydus Life तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर; दिख सकता है एक्शन

पेटीएम मनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा रिसर्च एनालिस्ट के रूप में रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 19, 2025 | 8:50 AM IST

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (19 मार्च) को नरम वैश्विक संकेतों का असर देखने को मिल सकता है। कमजोर उपभोक्ता सेंटीमेंट के कारण वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को हलचल मची रही।

मंगलवार को मजबूत कारोबार के बाद आज यानी बुधवार को शेयर बाजारों की नजर बैंक ऑफ जापान और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर लिए जाने वाले प्रमुख निर्णयों पर रहेगी।

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Bajaj Auto share price: ऑटोमेकर के बोर्ड ने राजीवनयन बजाज को अगले पांच साल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने सहायक कंपनी बजाज ऑटो क्रेडिट में 1,500 करोड़ रुपये तक के निवेश को भी मंजूरी दे दी।

Bharat Petroleum Corporation share price: कंपनी ने वैश्विक स्तर पर पहला हाइड्रोजन-ईंधन चालित वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (वीटीओएल) विमान पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए ब्लूजे एयरोस्पेस, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (एएनईआरटी), केरल सरकार और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए।

One97 Communications share price: पेटीएम मनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा रिसर्च एनालिस्ट के रूप में रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। पेटीएम की संपत्ति प्रबंधन शाखा अब अनुसंधान रिपोर्ट और विश्लेषण सहित बाजार नियामक के मानदंडों का अनुपालन करने वाली अनुसंधान सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम होगी।

G R Infraprojects share price: कंपनी ने बताया कि उसे आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड सड़क के निर्माण के लिए 4,262.7 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

Life Insurance Corporation of India share price: सरकारी स्वामित्व वाली बीमा दिग्गज कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह स्वास्थ्य बीमा बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए एक स्वतंत्र स्वास्थ्य बीमा कंपनी के साथ पर्याप्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि, उसने कहा कि कोई बाध्यकारी समझौता नहीं किया गया है।

NTPC share price: कंपनी 15 वर्ष की अवधि के लिए 7.26 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से निजी प्लेसमेंट के माध्यम से गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Zydus Lifesciences share price: फार्मा प्रमुख को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से अपालुटामाइड टैबलेट, 60 मिलीग्राम के निर्माण के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। अपालुटामाइड का उपयोग प्रोस्टेट कैंसर के रोगियों के उपचार के लिए किया जाता है।

YES Bank share price: प्राइवेट सेक्टर बैंक को आयकर विभाग, मुंबई से 144.85 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है।

Larsen & Toubro share price: बुनियादी ढांचा कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि वह ऋण जारी करके धन जुटाने पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए 21 मार्च को बोर्ड की बैठक आयोजित करेगी।

Nazara tech share price: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी एब्सोल्यूट प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी के 8.97 प्रतिशत के बराबर 18,330 इक्विटी शेयर एब्सोल्यूट के एलिजिबल कर्मचारियों से 69.17 करोड़ रुपये में खरीदे। इसके बाद, कंपनी की हिस्सेदारी 91.03 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हो गई है और एब्सोल्यूट पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

First Published : March 19, 2025 | 8:35 AM IST