facebookmetapixel
सबसे अमीर लोग अपना पैसा जिस इंस्ट्रूमेंट में लगाते हैं, वह आपको भी जानना चाहिएSwiggy जल्द जुटा सकती है ₹10,000 करोड़, तीन बड़े बैंक संभालेंगे शेयर बिक्री प्रक्रियाइस बॉलीवुड निर्माता-अभिनेता बाप बेटे की कंपनी ने खरीदी मुंबई में कमर्शियल प्रॉपर्टीजRupee record low: डॉलर के मुकाबले रुपये में नई गिरावट, 89.97 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा₹2 लाख का लेवल छू सकती है चांदी, ब्रोकरेज ने बताई वो वजहें जो दौड़ने में कर रहीं मदद1 साल में 41% तक रिटर्न? एक्सिस सिक्योरिटीज ने तैयार की टॉप पिक्स की लिस्ट, चेक करें टारगेट प्राइसक्यों रिलायंस फंसी जियो-फेसबुक डील के मामले में, जानिए पूरी कहानीSanchar Saathi ऐप अनिवार्य नहीं, चाहें तो हटा सकते हैं यूजर्स- सरकार का स्पष्टीकरणPAN-Aadhaar Linking: 1 जनवरी से PAN हो सकता है अमान्य, समय रहते कर लें ये कामकंपनियां IPO का पैसा कैसे खर्च कर रही हैं? BOB स्टडी में सामने आई जानकारी

1 साल में 41% तक रिटर्न? एक्सिस सिक्योरिटीज ने तैयार की टॉप पिक्स की लिस्ट, चेक करें टारगेट प्राइस

Stocks to buy: इस लिस्ट में बजाज फाइनेंस, उजिवन स्माल फाइनेंस बैंक, महानगर गैस लिमिटेड और संसेरा इंजीनियरिंग जैसे शेयर शामिल हैं।

Last Updated- December 02, 2025 | 2:02 PM IST
Stocks to buy

Stocks to Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज ने दिसंबर टॉप पिक्स की लिस्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले एक साल में चुनिंदा शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। इस लिस्ट में बजाज फाइनेंस, उजिवन स्माल फाइनेंस बैंक, महानगर गैस लिमिटेड और संसेरा इंजीनियरिंग जैसे शेयर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार रिस्क-रिवॉर्ड का माहौल धीरे-धीरे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के पक्ष में बन रहा है। हालांकि, वित्त वर्ष 2025-26 के करीब आते हुए रिकवरी धीरे-धीरे ही होगी। इसकी वजह है बेहतर अर्निंग्स की उम्मीदें, घरेलू लिक्विडिटी में सुधार और स्थिर भारतीय आर्थिक हालात। हमारा मानना है कि बाजार को पक्की ग्रोथ दिशा में जाने से पहले कुछ महीनों तक शांत और स्थिर रहकर आगे बढ़ना होगा।

दिसंबर 2026 तक 29500 तक पहुंच सकता है निफ्टी

ब्रोकरेज ने कहा कि बुल केस में निफ्टी का वैल्यूएशन 21x पर किया गया हैं, जो दिसंबर 2026 के लिए 29,500 के लक्ष्य में बदलता है। बुल केस अनुमान ‘गोल्डीलॉक्स’ स्थिति पर आधारित है। इस स्थिति में उतार-चढ़ाव में कमी और अमेरिकी बाजार में सफल सॉफ्ट लैंडिंग मानी जाती है। बाजार 2026 में ट्रम्प की अध्यक्षता के दौरान वैश्विक ग्रोथ आउटलुक को बारीकी से देख रहा है, जहां 2025 की तुलना में टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता कम होने की संभावना है। इसके अलावा, निजी कैपेक्स, जो पिछले कई वर्षों से सुस्त रहा है। राजनीतिक स्थिरता, नीति निरंतरता, राजकोषीय अनुशासन, निजी कैपेक्स चक्र में सुधार, ग्रामीण पुनरुद्धार और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सॉफ्ट लैंडिंग की संभावनाओं से समर्थित वित्त वर्ष 23–28 के दौरान निफ़्टी की कमाई 13%+ CAGR से भी अधिक बढ़ने की संभावना है।

बियर केस में 24,000 तक गिर सकता है निफ्टी

ब्रोकरेज के अनुसार, बियर केस में निफ्टी दिसंबर 2026 तक 24,000 के लेवल तक गिर सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि बाजार औसत से अधिक वैल्यूएशन पर कारोबार करेगा। ट्रम्प प्रशासन में नीतिगत बदलाव की संभावना अधिक है। इसके अलावा, हमारा अनुमान है कि विकसित देशों में महंगाई चुनौतियां पैदा करती रहेगी। वैश्विक बाजार ने हाल के समय में इतने ऊंचे ब्याज दर स्तर नहीं देखे हैं। इसलिए, परिस्थितियों के विपरीत जाने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।

Stocks to Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज टॉप पिक्स (दिसंबर 2025)

केटेगरी कंपनी का नाम केटेगरी शेयर प्राइस(₹) टारगेट प्राइस (₹) अपसाइड रिटर्न (%)
लार्ज कैप बजाज फ़ाइनेंस लिमिटेड फाइनेंशियल 1,038 1,200 16%
लार्ज कैप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लिमिटेड फाइनेंशियल 979 1,135 16%
लार्ज कैप एचडीएफसी बैंक लिमिटेड फाइनेंशियल 1,008 1,170 16%
लार्ज कैप भारती एयरटेल लिमिटेड कम्यूनिकेशन सर्विसेज 2,102 2,530 20%
लार्ज कैप एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड कंज्यूमर स्टेपल्स 3,997 4,960 24%
लार्ज कैप मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड हेल्थकेयर 1,163 1,425 23%
मिड कैप प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड रियल एस्टेट 1,673 2,000 20%
मिड कैप एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड मैटेरियल्स 1,719 2,100 22%
स्मॉल कैप महानगर गैस लिमिटेड यूटिलिटीज 1,200 1,540 28%
स्मॉल कैप उज्जीवन स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक लिमिटेड फाइनेंशियल 54 65 19%
स्मॉल कैप शैलेट होटल्स लिमिटेड कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी 886 1,120 26%
स्मॉल कैप इनॉक्स विंड लिमिटेड यूटिलिटीज 135 190 41%
स्मॉल कैप किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड औद्योगिक 1,690 2,330 38%
स्मॉल कैप सॅन्सेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी 1,749 1,950 11%
स्मॉल कैप कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड औद्योगिक 1,199 1,475 23%

(सोर्स: कंपनी, एक्सिस सिक्योरिटीज, 28 नवंबर 2025 तक सीएमपी। सभी टारगेट प्राइस के लिए निवेश आउटलुक एक वर्ष से अधिक है।)

First Published - December 2, 2025 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट