Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में हालिया मजबूती के बाद एक बार कमजोरी देखने को मिली है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। टेक्नीकल चार्ट इंडेक्स में आगे भी कमजोरी के संकेत दे रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार ने निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। टैरिफ को लेकर अनिश्चिताओं के बीच ब्रोकरेज एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने टेक्निकल आधार पर 5 स्टॉक्स को 15 दिन के लिहाज से पिक किया है। ब्रोकरेज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए टारगेट प्राइस के साथ स्टॉपलॉस भी दिया है। जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में;
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Lloyds Metals and Energy Ltd) का शेयर प्राइस 1313.4 रुपये है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टॉक को 1,297-1,311 रुपये की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर अगले 15 दिन के लिहाज से 1,423 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि स्टॉक पर 1,282 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है।
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का शेयर अपने हाई से 14% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर में 31.35% की जोरदार तेजी आई है। वहीं, तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा और छह महीने में यह 36.92% चढ़ा है।
TVS Motor का शेयर 2507 रुपये पर चल रहा है। इस स्टॉक को 2,460 – 2,485 रुपये में खरीदने की सलाह दी गई है। शेयर पर अगले 15 दिन के लिहाज से 2,590 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। जबकि 2,450 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
ऑटो कंपनी का शेयर अपने हाई से 17% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिली है और यह 12.40% चढ़ा है।
CreditAccess Grameen का शेयर 971रुपए पर है। स्टॉक पर 992 रुपए के आस-पास खरीदने की सलाह है। अगले 15 दिन के लिहाज से 1,03 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 981 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
शेयर अपने हाई से 37% टूट गया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर 5.52% और एक महीने में 5.66% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,553 रुपये और लो 750 रुपये है।
Godawari Power & Ispat का शेयर 19 रुपए पर है। इस स्टॉक को 191-193 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है। अगले 15 दिन के लिहाज से 217 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 185 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
United Spirits का शेयर 1424.15 रुपए पर है। इस स्टॉक को 1,402 -1,416 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है। अगले 15 दिन के लिहाज से 1,509 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 1,385 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
स्टॉक अपने हाई से अभी भी 17% नीचे है। हालांकि, एक महीने में यह 11.23% चढ़ा है। जबकि पिछले तीन और छह महीने में क्रमश: 15.30% और 11.24% गिरा है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)