facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

32% टूट चुका है ये IT Stock, ब्रोकरेज ने कहा-अब खरीदने का सही समय, 38% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने कोफोर्ज लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग को बरकार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 10,490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Last Updated- March 06, 2025 | 4:30 PM IST
stocks to buy

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (6 मार्च) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में अस्थिरता के बावजूद दोपहर के सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी आई। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1350 अंक चढ़ा है जबकि निफ्टी50 इस दौरान 461 अंक चढ़ा है। अमेरिकी के कॉमर्स मिनिस्टर ने कनाडा और मैक्सिको टैरिफ पर कुछ राहत का संकेत दिया है। इससे सेंटीमेंट पर सकारातमक असर पड़ा है।

बाजार में इस माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने दिग्गज आईटी स्टॉक कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Limited) को खरीदने की सलाह दी है। कोफोर्ज लिमिटेड के शेयर गुरुवार (6 मार्च) को 2.91% गिरकर 7584 रुपये पर बंद हुए।

Coforge: टारगेट प्राइस ₹10,490| रेटिंग BUY| अपसाइड 38%|

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने कोफोर्ज लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग को बरकार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 10,490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर भविष्य में 38% का अपसाइड दिखा सकता है।

कोफोर्ज के स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले के महीने में शेयर लगभगग 5% गिर चुका है। जबकि पिछले तीन महीने में शेयर में 8.80% और छह महीने में 8.43% की गिरावट आई है। स्टॉक का पिछले एक साल में प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 10,017 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 4,291 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 50,716 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने इस वजह से दी BUY की सलाह

ब्रोकरेज ने कहा कि हम 10,490 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी को दोहराते हैं। सीएमपी पर स्टॉक अपने FY25/26/27E EPS पर 54.9/34.2/28.3x पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने प्रोडक्ट ग्रोथ में तेजी लाने और एआई समाधान लॉन्च करने के लिए सेबर कॉर्पोरेशन के साथ 1.56 बिलियन डॉलर मूल्य के मेगा डील समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि सेबर डील एक बड़ा नेट न्यू रेवेन्यू इनफ्लो जोड़ती है, जो इसके ग्रोथ पथ को मजबूत करती है और कोफोर्ज के FY26 राजस्व में 6-8% का योगदान देने की संभावना है।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 6, 2025 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट