शेयर बाजार

6-9 महीने में Power PSU Stock कराएगा शानदार कमाई! ब्रोकरेज ने कहा- BUY का अच्छा मौका

Power PSU Stock: ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी ने थर्मल और नवीकरणीय ऊर्जा (RE) दोनों क्षेत्रों में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 16, 2025 | 7:21 PM IST

Power PSU Stock to BUY: पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी NTPC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज बुलिश हैं। पिछले कुछ समय से इस दिग्गज पावर पीएसयू स्टॉक में करेक्शन यानी गिरावट देखी गई है। आज यानी 16 जून के कारोबार में NTPC के शेयर 0.53% की तेजी के साथ 333.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। शेयर का 52 सप्ताह का हाई 448.30 रुपये है। इस तरह से NTPC का शेयर अपने एक साल के हाई से 25.66% टूट चुका है। इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज ने NTPC के स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 365 सेट किया है।

NTPC पर Axis Securities: टारगेट प्राइस ₹365| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के विश्लेषक NTPC के स्टॉक पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि हाल ही में शेयर की कीमत में गिरावट आई है। हमें लगता है कि अब इसका मौजूदा भाव निवेश के लिए अच्छा मौका है। इसलिए हम इस शेयर को BUY करने की सलाह देते हैं। हमारा टारगेट प्राइस 365 रुपये प्रति शेयर है।

Also read: Trade Deficit: मई में भारत का व्यापार घाटा घटकर $21.88 अरब पर आया, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मा ने निर्यात को दी मजबूती

NTPC: अगले 6-9 महीने में 10% अपसाइट की संभावना

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि NTPC ने थर्मल और नवीकरणीय ऊर्जा (RE) दोनों क्षेत्रों में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अब परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) के विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। ऊर्जा उत्पादन के इन विविध स्रोतों में विस्तार से NTPC की दीर्घकालिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा। विश्लेषकों का मानना है कि इन विकास पहलों के चलते अगले 6-9 महीने में NTPC के स्टॉक में लगभग 10% तक की बढ़ोतरी की संभावना है।

NTPC की फाइनेंशियल हेल्थ

पावर सेक्टर की इस दिग्गज सरकारी कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ काफी मजबूत है। हाल ही में NTPC ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया था। Q4FY25 में कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 22% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो बेहतर ऑपरेशन का परिणाम है।

Also read: SBI ने ब्याज दरों में की 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती, लोन हुआ सस्ता लेकिन FD पर अब कम मिलेगा इंटरेस्ट

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में NTPC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹7,897.14 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹6,490.05 करोड़ था। इस तरह इसमें लगभग 22% की वृद्धि हुई है। कंपनी की परिचालन आय (Operational Income) भी इस तिमाही में बढ़ी है। मार्च तिमाही में यह बढ़कर ₹49,833.70 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹47,628.19 करोड़ थी।


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : June 16, 2025 | 7:02 PM IST