शेयर बाजार

Stock market Update: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 22,850 के नीचे

विश्लेषकों का कहना है कि इंट्राडे में तेज रिकवरी के बावजूद शेयर बाजार की धारणा कमजोर बनी हुई है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 18, 2025 | 11:33 AM IST

Stock market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (18 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के सुस्त नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली को लेकर बाजार में संकट के बादल छाए हुए हैं। साथ ही ब्रोडर मार्केटस में हाई वैल्यूएशन के कारण स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार की चिंता को बढ़ा दिया है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 76.85 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 76,073 पर ओपन हुआ। सुबह 11:30 बजे यह 357 अंक या 0.47% गिरकर 75,639 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी गिरावट में है। सुबह 11:30 बजे यह 109.55 अंक या 0.48% की गिरावट लेकर 22,849.95 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स आठ दिन से जारी गिरावट के सिलसिले को रोकते हुए हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बीएसई सेंसेक्स निचले स्तर से 702 अंक रिकवर करते हुए बढ़त में बंद हुआ। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का (NSE) निफ्टी 30 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,959.50 पर बंद हुआ। यह 22,725 के इंट्राडे निचले स्तर पर पहुंच गया था।

आईटी और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट

निफ्टी आईटी और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर नेगेटिव रुख में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पीएसयू बैंक सेक्टोरल लूजर लगभग 0.7 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि सोमवार को इंट्राडे में तेज रिकवरी के बावजूद शेयर बाजार में सेंटीमेंट्स कमजोर बने हुए हैं। अमेरिका स्टॉक एक्सचेंज में वॉल स्ट्रीट से सोमवार के कारोबार में कोई ठोस संकेत नहीं मिलने के कारण घरेलू शेयर बाजार आज दिशात्मक समर्थन के लिए एशियाई बाजारों की चाल पर नजर रखेंगे।

आज सेंसेक्स में कैसे कारोबार करें? निफ्टी चार्ट पर आज प्रमुख लेवल ?

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि निफ्टी इंडेक्स दिन के निचले स्तर से काफी ऊपर बंद होने के बावजूद बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं। इंडेक्स प्रमुख फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट के लेवल को फिर से हासिल करने करने में विफल रहा। इसके अलावा निफ्टी लगातार महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है, जो मंदी की आशंकाओं को मजबूत करता है।

उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म में जब तक यह निरंतर आधार पर निर्णायक रूप से 23,150 से ऊपर नहीं जाता है, तब तक इंडेक्स में बिकवाली-बढ़ती स्थिति बने रहने की संभावना है। नेगेटिव साइड पर सपोर्ट लेवल 22,800 पर रखा गया है।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज वॉल स्ट्रीट से सोमवार को कोई ठोस संकेत नहीं मिलने के कारण भारतीय शेयर बाजार आज दिशात्मक समर्थन के लिए एशियाई बाजारों की चाल पर नजर रखेंगे।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के मॉनेटरी पॉलिसी निर्णय से पहले ऑस्ट्रेलिया बेंचमार्क S&P/ASX 200, 0.43 प्रतिशत गिरकर चल रहा था। रॉयटर्स का अनुमान है कि दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 4.1 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

इस बीच, जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक चाल के साथ सपाट था।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने सोमवार (17 फरवरी) को शुद्ध रूप से 3,937.83 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी बेची। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,759.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published : February 18, 2025 | 7:44 AM IST