शेयर बाजार

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में गिरावट, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

Stock Market: जापान का निक्केई 0.5 फीसदी गिर गया। साउथ कोरिया का कोस्पी फ्लैटलाइन के आसपास कारोबार कर रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 23, 2023 | 8:33 AM IST

Stock Market Today, 23 October: ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीदें बढ़ती यूएस यील्ड और इज़राइल-गाजा तनाव के चलके जताई जा रही है।

आज सुबह, गिफ्टी निफ्टी की भी फ्लैट शुरुआत हुई और यह 19,520 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 0.5 फीसदी गिर गया। साउथ कोरिया का कोस्पी फ्लैटलाइन के आसपास कारोबार कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.93 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें : फ्री फ्लोट बढ़ने से Zomato, DLF जैसे शेयरों में बढ़ेगा निवेश

हांगकांग के बाज़ार सोमवार को छुट्टी के कारण बंद हैं।

शुक्रवार को, अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, क्योंकि 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 2007 के बाद पहली बार 5 प्रतिशत से ऊपर हो गई। डाओ 285 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डेक 1.5% टूटा, S&P 500 और रसल 2000 1.25% नीचे आ गिरे थे।

घरेलू बाजार की बात करें तो, कमाई के मौसम के दौरान स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई जारी रहेगी। आईसीआईसीआई बैंक ने दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 35.76 प्रतिशत बढ़कर 10,261 करोड़ रुपये होने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : बाजार हलचल: निवेशकों को रास नहीं आया कंपनी के नाम में बदलाव

शुक्रवार को कैसी थी Stock Market की चाल?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (20 अक्टूबर) को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 232 अंक कमजोर हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 231.62 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 65,397.62 अंक पर बंद हुआ था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 84.35 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 19,540.35 अंक पर बंद हुआ था।

First Published : October 23, 2023 | 8:33 AM IST