Stock Market Update, Monday, November 24, 2025: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (24 नवंबर) को बढ़त के साथ खुले। आईटी स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर निवेशक सतर्क बने हुए है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 100 अंक चढ़कर 85,320 पर खुला। खुलते ही इसमें मजबूती देखने को मिली। सुबह 9:30 बजे यह 130.14 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 85,362.06 पर ट्रेड कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) बढ़त के साथ 26,122.80 पर ओपन हुआ। सुबह 9:28 बजे यह 43.85 अंक या 0.17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26,112 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई शेयर बाज़ार फेडरल रिज़र्व की तरफ से संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीद के बीच हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग 1 प्रतिशत ऊपर रहे। जबकि जापान अवकाश के कारण बंद था। MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स ने पिछले सप्ताह अप्रैल के बाद से अपनी सबसे तेज़ साप्ताहिक गिरावट दर्ज की।
इसी बीच, वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका एनवीडिया कॉर्प को अपने H200 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप्स चीन को बेचने की अनुमति दे सकता है। S&P 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.98 प्रतिशत और 0.88 प्रतिशत ऊपर रहे।
यह भी पढ़ें: ₹57,000 करोड़ के शेयरों का लॉक इन खत्म… 4 बड़े IPO के शेयरों की बाढ़, जानें निवेशकों के लिए क्या मौका
मेनबोर्ड आईपीओ सेगमेंट में सुदीप फार्मा का 895 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दूसरे दिन प्रवेश करेगा। एसएमई सेगमेंट में कोई एक्टिव इश्यू नहीं है।
एनरिच मनी के सीईओ पोन्मुडी आर के अनुसार, निफ्टी के लिए आज ट्रैक करने वाला प्रमुख स्तर 26,200 है।यह जो हालिया स्विंग लो से फिबोनैचि प्रोजेक्शन के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ”नीचे की ओर, 25,820 जो 20-दिवसीय EMA के साथ मेल खाता है। इंट्राडे करेक्शन की स्थिति में सबसे महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में उभरता है।”