Stock Market Closing Bell, 22 April: वैश्विक बाजारों से कमजोरी संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (22 अप्रैल) को लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुआ। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में आज क्रमश: 0.17% और 0.24% की वृद्धि देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी (ITC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 79,253.44 अंक के नीचले और 79,824 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24% चढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त लेकर 24,185.40 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इसने 24,072 अंक तक फिसल गया था। अंत में निफ़्टी 41.70 अंक या 0.17% चढ़कर 24,167.25 पर सेटल हुआ।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी स्टॉक आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एटरनल, एसबीआई, कोटक बैंक, सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक का शेयर 4% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इनफ़ोसिस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील गिरावट में रहने वाले शेयरों में शामिल थे।
पिछले छह ट्रेडिंग सेशन में बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 7.8 प्रतिशत या 5,749 अंक चढ़ चुका है। एनएसई बेंचमार्क निफ्टी-50, जो मंगलवार को अपनी 29वीं वर्षगांठ भी मना रहा है, पिछले छह दिनों में 7.9 प्रतिशत या 1,768 अंक चढ़ चुका है।
वॉल स्ट्रीट पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.48 प्रतिशत गिरकर 38,170.41 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 2.36 प्रतिशत गिरकर 5,158.20 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 2.55 प्रतिशत गिरकर 15,870.90 पर बंद हुआ। हालांकि, डॉव जोन्स से जुड़े वायदा 0.33 प्रतिशत आगे थे, जबकि एसएंडपी 500 वायदा और नैस्डैक 100 वायदा में लगभग 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, “निफ्टी ने दो महीने के ब्रोडर कंसोलिडेशन के बाद अंततः 23,800 की मुख्य बाधा को निर्णायक रूप से पार कर लिया है, जो कि शुरू में 24,250 की ओर संभावित वृद्धि तथा उसके बाद धीरे-धीरे 24,600 की ओर बढ़ने का संकेत देता है। हम इंडेक्स पर अपने सकारात्मक दृष्टिकोण को दोहराते हैं तथा “गिरावट पर खरीद” रणनीति के साथ जारी रखने का सुझाव देते हैं। वहीं, हाल ही में आई तेजी के बाद एक मध्यवर्ती विराम या कंसोलिडेशन की संभावना को स्वीकार करते हैं। निवेशकों को अपनी स्थिति को तदनुसार संरेखित करना चाहिए तथा विपरीत रुख अपनाने से बचना चाहिए।”
इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने मार्च 2026 के लिए अपने निफ्टी टारगेट को संशोधित कर 24,970 कर दिया है, जो दिसंबर 2025 के लिए इसके पहले के लक्ष्य 23,784 से अधिक है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि निफ्टी वित्त वर्ष 27 के लिए अपनी अनुमानित आय 1,280 रुपये के 19.5 गुना पर कारोबार करेगा, जबकि पहले यह 18.5 गुना था।