facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Stock Market Holiday: महाशिवरात्रि 2025 पर बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE और BSE में नहीं होगा कारोबार

एनएसई (NSE) की तरफ जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इस पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Last Updated- February 26, 2025 | 9:02 AM IST
Share market holiday

Stock Market Holiday: महाशिवरात्रि के अवसर पर घरेलू शेयरों बाजारों में बुधवार (26 फरवरी) को कारोबार नहीं होगा और दोनों स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) बंद रहेंगे।

महा शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित हिंदू त्योहार है। हिन्दू कलेण्डर के अनुसार, यह फरवरी और मार्च के बीच मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, यह त्योहार फाल्गुन माह के पहले भाग के चौदहवें दिन पड़ता है।

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार मिलेजुले रूख के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20% की बढ़त लेकर 74,602 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एनएसी का निफ्टी 5.80 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट लेकर 22,547 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के छुट्टियों की लिस्ट

एनएसई (NSE) की तरफ जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इस पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे। महा शिवरात्रि पर शेयर बाजार बंद होने के अलावा मार्च में 14 मार्च (शुक्रवार) को होली और 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर समेत दो छुट्टियां होंगी।

ALSO READ: Bank Holiday Today: महाशिवरात्रि पर बैंक खुले हैं या बंद? जानें 26 फरवरी को कहां-कहां रहेगा बैंक हॉलिडे

अप्रैल में छुट्टियों में 10 अप्रैल (गुरुवार) को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे शामिल होंगे।

इसके अलावा 1 मई (गुरुवार) को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे। यह साल 2025 की पहली छमाही की आखिरी छुट्टी भी होगी।

अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, शुक्रवार) और गणेश चतुर्थी (27 अगस्त, बुधवार) के दिन शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा और यह बंद रहेंगे।

अक्टूबर में कई छुट्टियां होंगी। इनमें 2 अक्टूबर (गुरुवार) को महात्मा गांधी जयंती/दशहरा, 21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजन और 22 अक्टूबर (बुधवार) को दिवाली-बालिप्रतिपदा शामिल हैं।

5 नवंबर (बुधवार) को श्री गुरु नानक देव का प्रकाश गुरुपर्व मनाया जाएगा और 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के साथ वर्ष का समापन होगा।

शेयर बाज़ार का समय

भारतीय शेयर बाज़ार के कारोबार का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है। नियमित कारोबारी दिनों में प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से सुबह 9:15 बजे तक चलता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

 

 

First Published - February 26, 2025 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट