नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के लिए कारोबार का समय बढ़ाकर शाम 5 बजे तक कर दिया है। 23 फरवरी से ही इस नए समय के हिसाब से कारोबार शुरू होगा।
फिलहाल यहां पर कारोबार करने का समय इन कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक का है। इस बारे में NSE ने एक सर्कुलर में कहा है कि इस समय इसलिए बदला गया है ताकि इसे अंडरलाइंग मार्केट के समय के साथ मिलाया जा सके।
NSE के सर्कुलर के मुताबिक, ‘फरवरी एक्सयायरी वाले इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के कॉन्ट्रैक्ट अब 23 फरवरी से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग यानी कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि इसके अलावा किसी दूसरे इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के लिए कारोबार का समय नहीं बढ़ाया गया है।’
समय बदलने के बाद, 23 फरवरी 2023 के बाद एक्सपायर होने वाले सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट और उसके बाद पेश किए गए सभी नए कॉन्ट्रैक्ट भी एक्सपायरी के दिन शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा, सेंटलमेंट की अंतिम कीमत के कैलकुलेशन सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके कैलकुलेशन पिछले दो घंटों के वॉल्यूम वेटेड एवरेजड प्राइस (VWAP) या NDS OM ट्रेडों के VWAP के आधार पर की जाएगी, जिसके लिए कम से कम 5 ट्रेड चाहिए होंगे।