शेयर बाजार

टूटते बाजार में इस Power PSU Stock में BUY का मौका! शेयरखान ने 17% का अपसाइड का दिया टारगेट

शेयरखान ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया पर अपनी रेटिंग को 'BUY' पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 04, 2025 | 10:48 AM IST

Power PSU Stock: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नए टैरिफ लगाने के बाद भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट आई है और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1,400.87 अंक या 3.32% लुढ़ककर 40,824.45 पर बंद हुआ। S&P 500 में 232.04 अंकों (4.09%) की गिरावट आई। इससे निवेशकों को 2.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। घरेलू मोर्चे पर प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बाजार खुलते ही दोनों इंडेक्स आधा प्रतिशत से ज्यादा फिसल गए।

बाजार में कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और अच्छी वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना फिलाहल बेस्ट ऑप्शन है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने पावर सेक्टर के स्टॉक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) को खरीदने की सलाह दी है और स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है।

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व में एक भारतीय सेन्ट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) है। यह मुख्य रूप से भारत के विभिन्न राज्यों में थोक बिजली के संचरण में लगा हुआ है। इसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। पावर ग्रिड भारत में उत्पादित कुल बिजली का लगभग 50% अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क पर संचारित करता है।

Power Grid: टारगेट प्राइस ₹350| रेटिंग BUY| अपसाइड 17%|

शेयरखान ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 350 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 17% का अपसाइड दिखा सकता है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 299 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

शेयर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो शेयर अपने हाई से 18% नीचे चल रहा है। हालांकि, शेयर में पिछले एक महीने में पॉजिटिव मूवमेंट आया है। इस दौरान यह 16.91% चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 6.06% और छह महीने में 12.34% गिरा है। जबकि एक साल में स्टॉक 6.99% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 366.20 रुपये और 52 वीक लो 247.50 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 2,76,506.95 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी ‘BUY’ रेटिंग?

ब्रोकरेज के अनुसार, पावर ग्रिड के पास वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अंत तक ₹1,43,749 करोड़ की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन है। साथ ही, कंपनी को वित्त वर्ष 2031-32 तक लगभग ₹1.9 लाख करोड़ के अतिरिक्त प्रोजेक्ट्स मिलने की संभावना है। इस आधार पर कुल कैपेक्स ₹3.3 लाख करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है, जो कमाई की अच्छी स्पष्टता प्रदान करता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमें वित्त वर्ष 2024 से 2027 की अवधि में PAT (शुद्ध लाभ) में लगभग 6% की CAGR की उम्मीद है। हम कंपनी पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखते हैं और शेयर का टारगेट प्राइस ₹350 बनाए रखते हैं। कंपनी का RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 18% है और डिविडेंड यील्ड लगभग 3% है। मौजूदा बाजार मूल्य (CMP) पर यह स्टॉक FY26/FY27 के पी/बीवी के आधार पर क्रमशः 2.8x और 2.6x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : April 4, 2025 | 10:48 AM IST