आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़े आने के पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से शुक्रवार को शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में लगभग स्थिर बंद हुए। बीएसई सूचकांक सेंसक्स 13.71 अंक यानी 0.02 फीसदी गिरकर 85,706.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 85,969.89 के ऊपरी और 85,577.82 अंक के निचले स्तर को छुआ।
एनएसई का निफ्टी भी 12.60 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 26,202.95 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही बाजार में दो दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। दोनों मानक सूचकांक गुरुवार को कारोबार के दौरान अपने नए शिखर पर पहुंच गए थे लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से मामूली बढ़त के ही साथ बंद हुए थे।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, इटर्नल, भारती एयरटेल, ऐक्सिस बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही। दूसरी तरफ, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली। विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी कोषों के एक बार फिर बिकवाल हो जाने और वैश्विक बाजार के कारोबार में नरमी की वजह से शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे।
Also Read: FY26 की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र की वृद्धि 3.5% पर, पिछले साल से कमजोर रफ्तार दर्ज
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने ]कहा, एक दिन पहले रिकॉर्ड स्तर पर रहने के बाद बाजार में नरमी रही और सूचकांक लगभग अपरिवर्तित बंद हुए। बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.13 फीसदी गिर गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.04 फीसदी की गिरावट रही। क्षेत्रवार सूचकांकों में तेल एवं गैस खंड 0.97 फीसदी गिर गया जबकि दूरसंचार खंड में 0.91 फीसदी नरमी रही।
साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में 474.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई जबकि एनएसई निफ्टी ने 134.8 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त हासिल की।