facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

बाजार हलचल: गिरावट के बाद निफ्टी-50 में निवेश का सही वक्त? पश्चिम एशिया के तनाव के बावजूद IPO में रुचि बरकरार

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से 30,000 करोड़ रुपये की बिकवाली के कारण बाजारों में आई गिरावट से एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स और NSE निफ्टी में इस महीने 5 फीसदी की गिरावट आई है।

Last Updated- October 06, 2024 | 11:14 PM IST
Stock Market

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26,277 के अपने सर्वोच्च स्तर से 1,263 अंक यानी 4.8 फीसदी फिसला है। ऐसी तेज गिरावट ने ऐतिहासिक तौर पर खरीदारी का अच्छा मौका दिया है। क्या इस बार भी वक्त वैसा ही है? एमआरएम रिसर्च के विश्लेषक निको रोसती (स्मार्टकर्मा की प्रकाशक) का मानना है कि अगर इस हफ्ते निफ्टी ऋणात्मक बंद होता है तो फ्चूयर्स का इस्तेमाल करते हुए निफ्टी इंडेक्स में लॉन्ग पोजीशन के लिए सही वक्त होगा।

एक नोट में कहा गया है, निफ्टी इंडेक्स में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है और इस हफ्ते यह वापस लौट सकता है। अगर यह इंडेक्स इस हफ्ते में शुक्रवार ऋणात्मक बंद होता है तो आप लॉन्ग जा सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर इंडेक्स को सप्ताह के दौरान 25,000 से 24,000 के व्यापक दायरे में खरीदा जा सकता है।

तनाव के बावजूद आगामी शेयर बिक्री अप्रभावित रहेगी

पश्चिम एशिया में तनाव के चलते बाजारों में उठापटक के बावजूद विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े शेयरों की होने वाली आगामी बिक्री अप्रभावित रहेगी। इस हफ्ते हुंडई मोटर इंडिया (25,000 करोड़ रुपये) और एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (8,000 करोड़ रुपये) अपने-अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की घोषणा कर सकती हैं।

निवेश बैंकर के मुताबिक, विदेशी बिकवाली के दबाव के बावजूद हुंडई व एफकॉन्स जैसे बड़े नाम बड़े फंडों को आकर्षित कर सकती हैं। हाल में कामयाब सूचीबद्धता के कारण खुदरा निवेशकों की मजबूत मांग से भी इन आईपीओ को सहारा मिलेगा।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से 30,000 करोड़ रुपये की बिकवाली के कारण बाजारों में आई गिरावट से एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में इस महीने 5 फीसदी की गिरावट आई है।

बाजार के आंकड़ों तक पहुंच के मामले में एनएसई ने बढ़ाई सख्ती

थर्ड पार्टी इकाइयों के साथ रियल टाइम मार्केट डेटा साझा करने को लेकर स्टॉक एक्सचेंजों को सेबी से मिले निर्देश के बाद नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ने डेटा के इस्तेमाल व इसे साझा करने की नीति के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए ढांचे के तहत एक्सचेंज ने वैयक्तिक व इकाई के स्तर पर डेटा साझा करना रोक दिया है, जो गेमिंग व वर्चुअल ट्रेडिंग से जुड़े हैं, जो अक्सर यूजर्स को वास्तविक रकम के साथ ट्रेड करने के लिए फुसलाते हैं।

एनएसई ने कहा है कि एक्सचेंज का बोर्ड रियल टाइम डेटा लेने वाली इकाइयों की सूची और उनकी गतिविधियों की समय-समय पर समीक्षा करेगा। अभी एक्सचेंज स्टॉक ब्रोकरों व बाजार के विभिन्न सेगमेंट के ग्राहकों को भुगतान के साथ रियल टाइम डेटा की पेशकश करता है। एक्सचेंज ने गैर-वाणिज्यिक इस्तेमाल व शोध के मकसद से मुफ्त डेटा देने के लिए नियम बनाए हैं।

First Published - October 6, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट