Representational Image
PSU Stock BHEL: पावर सेक्टर के लिए हैवी इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बीएचईएल (BHEL) के शेयर पर खरीदारी का मौका बन रहा है। मजबूत पाइपलाइन और फंडामेंटल में हो रहे सुधार के दम पर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने BHEL में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 14 फीसदी बढ़ा दिया। सोमवार को शेयर बाजार में आई तेज गिरावट में बीएचईएल में भी 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया।
ICICI Securities ने BHEL पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 324 से बढ़ाकर 370 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस तरह शेयर का टारगेट प्राइस करीब 14 फीसदी बढ़ा दिया है। सोमवार को इंट्राडे में शेयर 268 के निचले स्तर तक फिसल गया और कारोबार के आखिर में स्टॉक 269.60 पर बंद हुआ था। इस तरह शेयर मौजूदा लेवल से करीब 37 फीसदी का जोरदार अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बीएचईएल (BHEL) ने पिछले तीन वर्षों में मजबूत ऑर्डर बुक बनाई है, लेकिन एग्जीक्यूशन की गति धीमी रही है। FY24/FY25 में ऑर्डर इनफ्लो (OI) क्रमशः ₹78,000 करोड़ /₹92,000 करोड़ रहा, जबकि FY19–23 के दौरान औसत ऑर्डर इनफ्लो केवल ₹21,000 करोड़ था। FY26E में ऑर्डर बुक ₹90,000 करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है। कंपनी को पहले ही ₹35,300 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं और करीब ₹40,000 करोड़ के ऑर्डर L1 स्टेज में है।
ब्रोकरेज का मानना है कि एग्जीक्यूशन में धीमापन नई परियोजनाओं से जुड़े शुरुआती चरण की दिक्कतों के चलते आया था। अब ये समस्याएं कम हो रही हैं और FY27E में एग्जीक्यूशन में तेजी आने की उम्मीद है। नई परियोजनाओं की पाइपलाइन (जिनका अभी अवॉर्ड होना बाकी है) भी मजबूत है।
इसके अलावा, भारत को भविष्य में बेस-लोड मांग को पूरा करने के लिए कोयला और परमाणु संयंत्रों की आवश्यकता पड़ सकती है, खासकर जब कई कोयला आधारित प्लांट्स की रिटायरमेंट का समय नजदीक आ रहा है। कुल मिलाकर फंडामेंटल फैक्टर तेजी से सुधर रहे हैं। इसलिए ब्रोकरेज ने स्टॉक BUY रेटिंग बरकरार है। FY28E को आधार बनाते हुए संशोधित लक्ष्य मूल्य (TP) ₹370 निर्धारित किया है।
बीएचईएल के स्टॉक में BSE पर सोमवार (8 दिसंबर) को सपाट 277.35 पर कारोबार की शुरुआत हुई। इंट्राडे में शेयर 3.6 फीसदी टूटकर 267.75 का लो बनाया। स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 295.20 से करीब 6 फीसदी नीचे है। जबकि 52 हफ्ते के लो करीब 58 फीसदी रिकवर हो चुका है।
शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अबतक का रिटर्न करीब 15 फीसदी रहा। वहीं, 2 साल में 52 फीसदी, 3 साल में 208 फीसदी और 5 साल में 645 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। कंपनी का मार्केट कैप 93,980 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)