शेयर बाजार

कंस्ट्रक्शन कंपनी को BHEL से मिला ₹579 करोड़ का ऑर्डर, गोली की रफ़्तार से भागा शेयर; 13% उछला

आर्डर में पावर ब्लॉक क्षेत्र का समतलीकरण और ग्रेडिंग, नींव का निर्माण, सेवा भवन, वेंटिलेशन सिस्टम, एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम और बाड़ लगाना आदि शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 24, 2025 | 11:57 AM IST

कंस्ट्रक्शन कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects) के शेयरों में सोमवार (24 मार्च) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर 10% तक उछलकर 2383.20 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।

कंपनी के शेयरों में यह तेजी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से 579 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद आई है। कंपनी को सरकारी महारत्न पीएसयू कंपनी से झारखंड में 2×800 मेगावाट डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) चरण- II में सिविल, स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चरल काम का ठेका मिला है।

पावर मेच प्रोजेक्ट्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी ने सिविल स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चरल कार्यों के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) से 579 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का ऑर्डर हासिल किया है।”

क्या है आर्डर?

आर्डर में पावर ब्लॉक क्षेत्र का समतलीकरण और ग्रेडिंग, नींव का निर्माण, सेवा भवन, वेंटिलेशन सिस्टम, एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम और बाड़ लगाना आदि शामिल हैं। परियोजना के लिए एग्जीक्यूशन समयसीमा लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) की तारीख से 32 महीने है।

कैसे रहे पावर मेक प्रोजेक्ट्स के Q3 नतीजे?

पावर मेक प्रोजेक्ट का नेट प्रॉफिट 2024-25 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 33.3% बढ़कर ₹82 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की समान अवधि में 61.5 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.8% बढ़कर ₹1,338 करोड़ हो गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,107.5 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी का EBITDA 12.8% बढ़कर ₹150.9 करोड़ हो। गया। जबकि एक साल पहले यह ₹133.8 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन स्वस्थ रेवेन्यू वृद्धि के बावजूद एक साल पहले की अवधि में 12.1% से घटकर 11.3% हो गया।

इस बीच, पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर सोमवार (24 मार्च) को सुबह 11:30 बजे 13% से ज्यादा बढ़कर 2478.05 रुपये प्रति शेयर पर था। पिछले एक महीने में शेयर में 27.75% की बढ़त दर्ज की गई है।

First Published : March 24, 2025 | 11:45 AM IST