Pace Digitek Share Price: मल्टी-डिसिप्लिनरी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर पेस डिजिटेक आईपीओ (Pace Digitek IPO) के शेयर सोमवार (6 अक्टूबर) को शेयर बाजारों पर लिस्ट हो गए। पेस डिजिटेक के शेयर बीएसई पर 226.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस 219 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 7.85 रुपये या 3.58 प्रतिशत का प्रीमियम बनता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयरों की 225 प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई। यह प्राइस बैंड की तुलना में 6 रुपये या 2.74 प्रतिशत का प्रीमियम है।
हालांकि, पेस डिजिटेक (Pace Digitek) की लिस्टिंग ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुमान से कम रही। लिस्टिंग से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर लगभग 231 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस से 12 रुपये या लगभग 5.48 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप का ₹15,511 करोड़ का आईपीओ खुला, निवेशक करें सब्सक्राइब या नहीं?
पेस डिजिटेक ने अपने आईपीओ के जरिए 819.15 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा था। इश्यू के तहत कंपनी ने 3.74 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए थे। यह इश्यू 208 से 219 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में उपलब्ध था और लॉट साइज 68 शेयरों का था। सब्सक्रिप्शन विंडो 26 सितंबर से 30 सितंबर तक खुली थी।
इस पब्लिक इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला और यह 1.59 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। पेस डिजिटेक के शेयरों के अलॉटमेंट का प्रोसेस 1 अक्टूबर को पूरा हुआ और इश्यू प्राइस 219 रुपये प्रति शेयर तय किया गया।
यह भी पढ़ें: Canara Robeco IPO: प्राइस बैंड ₹253-266 हुआ तय, जानें सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग की तारीख
कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में बताया है कि आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। MUFG Intime India ने इस इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया, जबकि Unistone Capital इस इश्यू की एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर रही।