Ola Electric Share Price: ईवी स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयर शुक्रवार (30 मई) को शेयर बाजार खुलते ही 10 फीसदी लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह ताजा गिरावट मार्च तिमाही के नतीजे के बाद आई है। कंपनी का मार्च तिमाही में घाटा डबल होकर 870 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष (FY26) में मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक साल पहले की समान अवधि यानी (Q4FY24) में कंपनी ने ₹416 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
शेयर में जारी गिरावट के बीच ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल ने ओला इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Ola Electric Ltd) पर अपनी बेचने की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 30 रुपये तक गिर सकता है।
यह भी पढ़ें…₹83 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर! Motilal Oswal ने BUY की दी सलाह, Q4 में 365% उछला कंपनी का मुनाफा
कोटक इंस्टीट्यूशनल ने ओला इलेक्ट्रिक पर अपनी डाउनग्रेड रेटिंग ‘SELL‘ को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 30 रुपये कर दिया है। पहले यह 50 रुपये था। इस तरह, शेयर में 43% की गिरावट आ सकती है।
कोटक ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को डाउनग्रेड करते हुए ‘Sell’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ब्रांड इक्विटी में गिरावट के चलते कंपनी को EBITDA स्तर पर घाटा होता रहेगा।
कोटक ने यह भी कहा कि ओला इलेक्ट्रिक का भविष्य बड़े पैमाने पर वॉल्यूम बढ़ाने और मोटरसाइकिल सेगमेंट में सफल एंट्री पर निर्भर करता है। लेकिन इस दिशा में प्रबंधन और विश्वसनीयता से जुड़ी चुनौतियां सामने हैं।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि लागत में कटौती, Gen-3 प्लेटफॉर्म (कम लागत वाले पार्ट्स) की ओर बदलाव और कुछ एकमुश्त खर्च (जैसे वारंटी लागत) के असर की वापसी के चलते FY2026 से कंपनी की प्रोफिटेबिलिटी में सुधार हो सकता है। हालांकि, वॉल्यूम की मांग उम्मीद से कम बनी हुई है, जो चिंता का विषय है। कोटक के अनुसार, कंपनी को नकदी संकट से बचने के लिए वॉल्यूम में तेजी से वृद्धि करनी होगी।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 9 अगस्त, 2024 को बीएसई पर 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 157 रुपये के ऑल टाइम हाई तक गए थे। हालांकि, हाई से स्टॉक अब करीब 80% नीचे चल रहा है। शेयर तीन महीने में 11.61% और छह महीने में 42.52% गिर चुका है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 22,195.30 करोड़ रुपये है।
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर ₹870 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष (FY26) में मुनाफा कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक साल पहले की समान अवधि यानी (Q4FY24) में कंपनी ने ₹416 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
शेयर बाजार को दी सूचना में ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि एक साल पहले की तुलना में उसकी ऑपरेशन से होने वाली आय 59% घटकर ₹611 करोड़ रह गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹1,598 करोड़ थी। FY25 में कंपनी को ₹2,276 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि FY24 में यह घाटा ₹1,584 करोड़ था। वहीं, FY25 में ऑपरेशनल रेवेन्यू घटकर ₹4,514 करोड़ रह गया, जो FY24 में ₹5,010 करोड़ था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)