facebookmetapixel
ट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरीत्योहारों से Auto-FMCG भरेंगे उड़ान, IT रहेगा कमजोर – एक्सपर्ट ने बताया कहां करें निवेशStock Market Update: ट्रंप के नए टैरिफ से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचे, Sun Pharma 3% लुढ़का

बड़े ब्रोकरों पर NSE की निर्भरता घटी, क्लाइंट बेस में व्यापक रूप से आई विविधता

ऐसा ही रुझान बीएसई पर भी दिखता है। उसके 10 अग्रणी ब्रोकरों का सकल कारोबार वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 54.3 फीसदी हो गया

Last Updated- August 18, 2025 | 11:11 PM IST
NSE

नकदी कारोबार में 10 आला ब्रोकरों पर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निर्भरता घटी है। इससे संकेत मिलता है कि उसके क्लाइंट आधार में व्यापक रूप से विविधता आई है और अब यह केंद्रित नहीं रह गया है। बाजार नियामक सेबी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 10 अग्रणी ब्रोकरों की तरफ से एनएसई को क्लाइटों के योगदान की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 25 में घटकर 48.3 फीसदी रह गई जो वित्त वर्ष 24 में 63.7 फीसदी थी। बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि इस रुझान की वजह गैर-मेट्रो शहरों में निवेशकों के बीच एनएसई का विस्तार है।

एसोसिएशन ऑफ नैशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) के अध्यक्ष के सुरेश ने कहा, छोटे शहरों में एनएसई के जागरूकता कार्यक्रमों ने ज्यादा लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है। इनमें से कई नए खाते मझोले और छोटे शहरों के स्थानीय ब्रोकरों के जरिये आ रहे हैं। साथ ही हम ब्रोकरों में नए लोगों को भी शामिल होते देख रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि जहां ग्राहक संकेंद्रण में कमी आई है, वहीं 10 बड़े ब्रोकरों के कारोबार का हिस्सा थोड़ा बढ़ा है और यह इस अवधि में 38.6 फीसदी से बढ़कर 41.5 फीसदी पर पहुंच गया है।

ऐसा ही रुझान बीएसई पर भी दिखता है। उसके 10 अग्रणी ब्रोकरों का सकल कारोबार वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 54.3 फीसदी हो गया जो वित्त वर्ष 2024 में 47.6 फीसदी था। ग्राहक आधार के संदर्भ में उनकी हिस्सेदारी एक साल पहले के 17.7 फीसदी से करीब दोगुनी होकर 32.6 फीसदी हो गई।

इस बीच,आंकड़ों से पता चलता है कि 100 अग्रणी शेयरों ने वित्त वर्ष 2025 में नकदी बाजार के कारोबार में 50.5 फीसदी का योगदान किया, जो पिछले वर्ष के 52.7 फीसदी से कम है। इससे ज्यादा लिक्विड शेयरों से परे व्यापारिक गतिविधि में मामूली विस्तार का संकेत मिलता है।

First Published - August 18, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट