IRFC share price: नवरत्न पीएसयू कंपनी आईआरएफसी के शेयर सोमवार (17 मार्च) को फोकस में रहेंगे। कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आज डिविडेंड पर विचार करेंगे। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) एक नवरत्न पीएसयू कंपनी है।
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के निदेशक मंडल की आज, 17 मार्च को वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए बैठक होगी।
आईआरएफसी ने 10 मार्च को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “… यह सूचित किया जाता है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार, 17 मार्च 2025 को आयोजित की जानी है। इसमें अन्य बातों के अलावा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के शेयरधारकों को दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा।”
आईआरएफसी ने डिविडेंड के रिकॉर्ड की भी ऐलान कर दिया है। रेलवे पीएसयू ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 तय की है।
आईआरएफसी ने कहा, “इसके अलावा, सेबी (सूचीबद्धता दायित्व प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के विनियम 42 के अनुसार, दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों के एलिजिबिलिटी तय करने की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 21 मार्च, 2025 फाइनल की गई है। यह अभी बोर्ड की मंजूरी के अधीन है।”
IRFC के शेयर की कीमत एक महीने में 7% गिर गई और सालाना आधार पर 22% गिर गई है। पिछले छह महीनों में IRFC के शेयर की कीमत 30% गिर गई है। पिछले दो सालों में IRFC के शेयर की कीमत ने 330% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, अपने पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी गुरुवार को आईआरएफसी के शेयर बीएसई पर 1.22% गिरकर 117.70 रुपये पर बंद हुए। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपये है।