Representational Image
Sharekhan Stocks Pick: लंबे समय तक एक दायरे में रहने के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर रैली का सेंटीमेंट बनता दिख रहा है। तेजी के दम पर गुरुवार (27 नवंबर) के बेंचमार्क इंडेक्स ने नया हाई बनाया। बाजार के बदलते सेंटीमेंट के दम पर ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान चुनिंदा पांच शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज का मानना है कि ये शेयर अच्छे रिटर्न के लिए कैटेलिस्ट साबित हो सकते हैं।
मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने जिन स्टॉक्स को चुना है, उनमें Axis bank, Bharat Forge, HDFC Bank, Samvardhana Motherson, और Wipro शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन स्टॉक्स पर 3-4 हफ्ते का नजरिया रखा है।
यह भी पढ़ें: ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीद
रेटिंग: BUY
टारगेट: 1355/1380
बाइंग रेंज: 1280-1265
रिवर्सल: 1227
CMP: 1287
रेटिंग: BUY
टारगेट: 1511/1539
बाइंग रेंज: 1430-1415
रिवर्सल: 1368
CMP: 1432
रेटिंग: BUY
टारगेट: 1058/1078
बाइंग रेंज: 1000-990
रिवर्सल: 958
CMP: 1009
रेटिंग: BUY
टारगेट: 118/120
बाइंग रेंज: 112-110
रिवर्सल: 107
CMP: 116
रेटिंग: BUY
टारगेट: 260/265
बाइंग रेंज: 247-243
रिवर्सल: 235
CMP: 249
(CMP: 28 नवंबर 2025 के आधार पर)
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (28 नंवबर) को हल्की गिरावट के साथ खुले। एशियाई बाजारों के मिले-जुले संकेतों और निवेशकों की आर्थिक स्थिति पर नजर के कारण बाजार में हल्की दबाव देखने को मिला है। आज शाम को जारी होने वाले Q2FY26 के GDP डेटा को निवेशक बड़ी उम्मीद के साथ देख रहे हैं, ताकि देश की आर्थिक सेहत का अंदाजा लगाया जा सके।
बीएसई सेंसेक्स खुलते समय 85,683 अंक पर था, जो 37 अंक यानी 0.04% की गिरावट है। वहीं, निफ्टी50 26,190 अंक पर खुला, जो 25 अंक यानी 0.10% नीचे है। बीते गुरुवार को दोनों प्रमुख सूचकांक इंट्राडे ट्रेड में नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचे थे। सेंसेक्स ने 86,000 अंक और निफ्टी ने 26,300 अंक का स्तर पार किया था। बड़े शेयरों के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.18% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23% नीचे बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)