शेयर बाजार

5 साल में 6900% का रिटर्न! इस स्मॉल कैप स्टॉक को मिला रेलवे से तगड़ा आर्डर, कल शेयरों पर रखें नजर

कंपनी ने बताया कि ये ऑर्डर उसे साउथ सेंट्रल रेलवे और नॉर्दर्न रेलवे से मिले, आज कंपनी का शेयर 2.60 फीसदी गिरकर 49.04 रुपये पर हुआ बंद

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 25, 2025 | 8:27 PM IST

हैदराबाद की छोटी लेकिन तेजी से उभरती कंपनी MIC इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भारतीय रेलवे से तीन बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं। कंपनी ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को शेयर बाजार को बताया कि उसे रेलवे के अलग-अलग डिवीजनों से कुल 1.73 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर्स ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) मिले हैं। यह खबर मार्केट बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए सामने आई है। इन ऑर्डरों ने कंपनी के पोर्टफोलियो को और मजबूत कर दिया है, जो पहले से ही रेलवे सिग्नलिंग और डिस्प्ले सिस्टम में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है।

कंपनी को ये ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे और नॉर्दर्न रेलवे से मिले हैं। पहला ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन से है, जिसकी कीमत 53.67 लाख रुपये है। इसमें HFZ स्टेशन पर कोच गाइडेंस बोर्ड और ‘एट अ ग्लांस’ डिस्प्ले बोर्ड लगाने का काम शामिल है। इसके अलावा, सिकंदराबाद डिवीजन के 20 स्टेशनों पर पुराने सॉलिड स्टेट प्लेटफॉर्म अनाउंसमेंट सिस्टम को बदलने का काम भी कंपनी को मिला है। दूसरा ऑर्डर नॉर्दर्न रेलवे से है, जिसमें दिल्ली डिवीजन के कई स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टेलीकॉम से जुड़ी यात्री सुविधाएं और दिव्यांगजनों के लिए सूचना सिस्टम का विस्तार किया जाएगा। इन सभी प्रोजेक्ट्स को तय समयसीमा में पूरा करना होगा।

Also Read: Hotel Stock में आ सकती है 12% गिरावट! ब्रोकरेज ने ‘SELL’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, कहा- फंडामेंटल मजबूत, पर वैल्यूएशन हाई

6900% का शानदार रिटर्न

MIC इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर बाजार में प्रदर्शन निवेशकों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रहा है। कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच सालों में करीब 6900% का रिटर्न दिया है, जो छोटे निवेशकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान कंपनी ने रेलवे और अन्य क्षेत्रों में लगातार ऑर्डर हासिल किए हैं, जिसने इसके शेयरों की कीमत को आसमान छूने में मदद की है।

सोमवार को मार्केट बंद होने के समय कंपनी का मार्केट कैप 1,113.47 करोड़ रुपये था, और शेयर की कीमत 49.18 रुपये रही। इन नए ऑर्डरों की खबर से मंगलवार को शेयरों में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी का फोकस LED डिस्प्ले, रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर रहा है। ये ऑर्डर न केवल कंपनी की तकनीकी क्षमता को दर्शाते हैं, बल्कि भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में इसके योगदान को भी रेखांकित करते हैं।

First Published : August 25, 2025 | 8:06 PM IST