शेयर बाजार

बाजार में तबाही के बावजूद चट्टान की तरह खड़ा बैंक शेयर, 3% की आई तेजी; जानें क्यों उछला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के एलान के बाद भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (4 अप्रैल) को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट आई।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 04, 2025 | 3:34 PM IST

Stock Market: वैश्विक अनिश्चितताओं, ट्रंप टैरिफ (Trump Tariffs) और बाजार में जारी उतार-चढ़ाव (Market Volatility) के बीच निवेशकों में घबराहट का माहौल है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1000 से ज्यादा अंक गिर गया। निफ्टी-50 भी 23 हजार के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया। निफ्टी के प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स आईटी, फार्मा, मेटल, ऑटो, रियल्टी, ऑयल एंड गैस हेल्थकेयर में भारी बिकवाली दिखाई दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के एलान के बाद भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (4 अप्रैल) को लगातार दूसरे दिन तगड़ी गिरावट आई।

एक तरफ जहां बाजार में ट्रंप टैरिफ की वजह से बड़ी गिरावट आई है। तो दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक चढ़ गया। शेयरों में इस तेजी की वजह चौथी तिमाही (Q4) की बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है।

3% तक चढ़ा एचडीएफसी बैंक का शेयर

एचडीएफसी बैंक के शेयर आज यानी शुक्रवार को मजबूती के साथ 1808 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार के दौरान बैंक के शेयर 2.7 फीसदी चढ़कर 1842.20 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में बैंक के शेयरों में थोड़ी नरमी देखने को मिली। बाजार बंद होने से पहले बैंक के शेयर बीएसई पर 23.45 रुपये या 1.31% चढ़कर 1817.15 रुपये पर थे।

कैसा रहा एचडीएफसी बैंक का बिजनेस अपडेट?

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने अपनी चौथी तिमाही (Q4) की बिजनेस अपडेट में बताया कि उसकी डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 14.1% और तिमाही आधार पर 5.9% बढ़कर ₹27.15 लाख करोड़ हो गईं। वहीं, ग्रॉस एडवांसेज सिर्फ 5.4% सालाना और 4% तिमाही आधार पर बढ़कर ₹26.44 लाख करोड़ पहुंचीं।

First Published : April 4, 2025 | 3:34 PM IST