प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
पिछले पांच सालों में निवेशकों को हैरान कर देने वाली तेजी दिखाने वाले स्मॉल कैप शेयर GTV Engineering अब पहली बार और भी सस्ता होने जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जिसके चलते यह शेयर निवेशकों के लिए और अधिक किफायती बन जाएगा।
बीते पांच सालों में इस शेयर ने लगभग 8006 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है। इसके साथ ही हाल की तेजी पर नजर डालें तो पिछले एक हफ्ते में भी इसमें 11 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, यह तेजी बोनस इश्यू की घोषणा के बाद से देखी गई है।
कंपनी ने बताया कि वह 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। यानी जिन निवेशकों के पास एक शेयर है, उन्हें दो अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। यह बोनस कंपनी के फ्री रिजर्व्स को कैपिटलाइज करके जारी किया जाएगा।
साथ ही GTV Engineering ने अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित (स्टॉक स्प्लिट) करने का फैसला भी किया है। इसका मतलब यह है कि 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 2 रुपये के पांच शेयरों में बदल जाएगा। यह फैसला कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिया गया, जिसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए पोस्टल बैलट के जरिए लागू किया जाएगा।
बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की गई है, यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस कॉरपोरेट ऐक्शन का लाभ उठा पाएंगे।
शुक्रवार, 25 जुलाई को GTV Engineering का शेयर लाल निशान में बंद हुआ। BSE पर यह शेयर 1386.20 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 28.25 रुपये या 2 फीसदी कम है। हालांकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो कुल 8,713 शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो पिछले दो हफ्तों के औसत 0.17 लाख शेयरों के आंकड़े से थोड़ा कम है।
इस दिन स्टॉक ने 1386.20 रुपये का लो और हाई दोनों बनाया, यानी पूरा दिन यह एक ही दाम पर ट्रेड हुआ। फिलहाल GTV Engineering का मार्केट कैप 433.03 रुपये करोड़ है। अब जब कंपनी स्टॉक स्प्लिट और बोनस के जरिए शेयर को निवेश के लिहाज से और आसान बना रही है, तो निवेशकों की नजरें इसके आने वाले कारोबारी ट्रेंड पर टिकी रहेंगी।