अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई और अगस्त की शुरुआत में कई बड़ी और मिड-साइज कंपनियों ने डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। 28 जुलाई 2025 से लेकर 1 अगस्त 2025 तक कुल 100 से ज्यादा कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देंगी। इन डिविडेंड की रकम ₹0.07 से लेकर ₹512 तक है, जो कंपनियों की कमाई और शेयरधारकों की हिस्सेदारी पर निर्भर करती है।
इस लिस्ट में Wipro, Bosch, Maruti Suzuki, REC, PNB Housing, CRISIL, DLF, Hawkins Cookers, Apar Industries जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। Maruti Suzuki ने 135 रुपये, Bosch ने 512 रुपये, और Eicher Motors ने 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वहीं, Wipro, SRF, KPIT, Shyam Metalics जैसी कंपनियां अंतरिम डिविडेंड भी दे रही हैं।
इस दौरान एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को ही यह फायदा मिलेगा। ऐसे में यह हफ्ता उन निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है जो डिविडेंड इनकम को पसंद करते हैं। अगर आप भी कमाई के इस मौके को भुनाना चाहते हैं, तो इस लिस्ट पर नजर जरूर रखें।
28 जुलाई 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियां
- COSMOFIRST: ₹4.00 का फाइनल डिविडेंड
- CRISIL: ₹9.00 का अंतरिम डिविडेंड
- DLF: ₹6.00 का फाइनल डिविडेंड
- EIH ASSOCIATED HOTELS: ₹3.50 का फाइनल डिविडेंड
- KPIT TECHNOLOGIES: ₹6.00 का फाइनल डिविडेंड
- SHYAM METALICS: ₹1.80 का अंतरिम डिविडेंड
- WIPRO: ₹5.00 का अंतरिम डिविडेंड
- YAMUNA SYNDICATE: ₹500.00 का फाइनल डिविडेंड
29 जुलाई 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियां
- AEROFLEX INDUSTRIES: ₹0.30 का फाइनल डिविडेंड
- APAR INDUSTRIES: ₹51.00 का फाइनल डिविडेंड
- ALEMBIC PHARMA: ₹11.00 का फाइनल डिविडेंड
- BOSCH: ₹512.00 का फाइनल डिविडेंड
- EVEREADY INDUSTRIES: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड
- GPT HEALTHCARE: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड
- PUNJAB & SIND BANK: ₹0.07 का फाइनल डिविडेंड
- RANE HOLDINGS: ₹38.00 का फाइनल डिविडेंड
- RESONANCE SPECIALTIES: ₹1.00 का फाइनल डिविडेंड
- RANE (MADRAS): ₹8.00 का फाइनल डिविडेंड
- SRF: ₹4.00 का अंतरिम डिविडेंड
- TAPARIA TOOLS: ₹25.00 का फाइनल डिविडेंड
30 जुलाई 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियां
- AURIONPRO: ₹1.00 का अंतरिम डिविडेंड
- BASF INDIA: ₹20.00 का फाइनल डिविडेंड
- CRAVATEX: ₹12.50 का फाइनल डिविडेंड
- EIH LTD: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड
- HAWKINS COOKERS: ₹130.00 का डिविडेंड
- JB CHEMICALS: ₹7.00 का फाइनल डिविडेंड
- MM FORGINGS: ₹4.00 का फाइनल डिविडेंड
- NOCIL LTD: ₹2.00 का फाइनल डिविडेंड
- PECOS HOTELS: ₹3.50 का फाइनल डिविडेंड
- PERMANENT MAGNETS: ₹2.00 का फाइनल डिविडेंड
- SINCLAIRS HOTELS: ₹0.80 का डिविडेंड
- TD POWER SYSTEMS: ₹0.65 का फाइनल डिविडेंड
- VRL LOGISTICS: ₹10.00 का फाइनल डिविडेंड
Also Read: इस स्मॉलकैप कंपनी ने अपने शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट
31 जुलाई 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियां
- BALKRISHNA INDUSTRIES: अंतरिम डिविडेंड
- BPCL: ₹5.00 का फाइनल डिविडेंड
- CARBORUNDUM UNIVERSAL: ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड
- CHEMBOND: ₹1.75 का डिविडेंड
- CHEVIOT COMPANY: ₹5.00 का फाइनल डिविडेंड
- COFORGE: ₹4.00 का अंतरिम डिविडेंड
- PRATAAP SNACKS: ₹0.50 का डिविडेंड
- GODREJ AGROVET: ₹11.00 का फाइनल डिविडेंड
- GPT INFRA: ₹1.00 का फाइनल डिविडेंड
- GRANULES INDIA: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड
- IGARASHI MOTORS: ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड
- ITD CEMENTATION: ₹2.00 का फाइनल डिविडेंड
- JK TYRE: ₹3.00 का डिविडेंड
- KIRLOSKAR OIL ENGINES: ₹4.00 का फाइनल डिविडेंड
- KPT INDUSTRIES: ₹3.00 का डिविडेंड
- MENON BEARINGS: ₹2.00 का अंतरिम डिविडेंड
- TTK PRESTIGE: ₹6.00 का फाइनल डिविडेंड
- UNITED BREWERIES: ₹10.00 का फाइनल डिविडेंड
- USHA MARTIN: ₹3.00 का फाइनल डिविडेंड
- V-GUARD: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड
1 अगस्त 2025: डिविडेंड देने वाली कंपनियां
- ADC INDIA: ₹5.00 का फाइनल डिविडेंड
- ANDHRA PAPER: ₹1.00 का फाइनल डिविडेंड
- AMARA RAJA: ₹5.20 का फाइनल डिविडेंड
- ARKADE DEVELOPERS: ₹1.00 का अंतरिम डिविडेंड
- BALAJI AMINES: ₹11.00 का फाइनल डिविडेंड
- BATA INDIA: ₹9.00 का फाइनल डिविडेंड
- BATLIBOI: ₹0.60 का फाइनल डिविडेंड
- BDH INDUSTRIES: ₹4.50 का फाइनल डिविडेंड
- BENGAL TEA & FABRICS: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड
- CELLO WORLD: ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड
- CHENNAI PETROLEUM: ₹5.00 का फाइनल डिविडेंड
- CHOLAMANDALAM HOLDINGS: ₹1.30 का फाइनल डिविडेंड
- COCHIN MINERALS: ₹8.00 का फाइनल डिविडेंड
- CITY UNION BANK: ₹2.00 का डिविडेंड
- DATA PATTERNS: ₹7.90 का फाइनल डिविडेंड
- DHUNSERI TEA: ₹1.00 का फाइनल डिविडेंड
- DHUNSERI VENTURES: ₹5.00 का फाइनल डिविडेंड
- EICHER MOTORS: ₹70.00 का फाइनल डिविडेंड
- ENDURANCE TECH: ₹10.00 का फाइनल डिविडेंड
- GALAXY SURFACTANTS: ₹4.00 का फाइनल डिविडेंड
- GANDHAR OIL: ₹0.50 का फाइनल डिविडेंड
- GATEWAY DISTRIPARKS: अंतरिम डिविडेंड
- GRETEX CORPORATE SERVICES: ₹0.30 का फाइनल डिविडेंड
- INTERNATIONAL TRAVEL HOUSE: ₹5.50 का फाइनल डिविडेंड
- JOINDRE CAPITAL: ₹2.00 का फाइनल डिविडेंड
- KAIRA CAN CO.: ₹12.00 का फाइनल डिविडेंड
- KAYCEE INDUSTRIES: ₹2.00 का फाइनल डिविडेंड
- LT FOODS: ₹1.00 का अंतरिम डिविडेंड
- MAJESTIC AUTO: ₹5.00 का फाइनल डिविडेंड
- MARICO: ₹7.00 का फाइनल डिविडेंड
- MARKSANS PHARMA: ₹0.80 का फाइनल डिविडेंड
- MARUTI SUZUKI: ₹135.00 का फाइनल डिविडेंड
- MINDTECK: ₹1.00 का डिविडेंड
- MUNJAL SHOWA: ₹4.50 का डिविडेंड
- NARAYANA HRUDAYALAYA: ₹4.50 का फाइनल डिविडेंड
- PNB HOUSING FINANCE: ₹5.00 का फाइनल डिविडेंड
- PRADEEP METALS: ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड
- PRAVEG LTD: ₹1.00 का फाइनल डिविडेंड
- PTC INDIA: ₹6.70 का फाइनल डिविडेंड
- REC LTD: ₹4.60 का अंतरिम डिविडेंड
- REDTAPE LTD: ₹0.25 का फाइनल डिविडेंड
- SAKSOFT LTD: ₹0.40 का फाइनल डिविडेंड
- S H KELKAR: ₹1.00 का फाइनल डिविडेंड
- TASTY BITE: ₹2.00 का फाइनल डिविडेंड
- TAMILNAD MERCANTILE BANK: ₹11.00 का फाइनल डिविडेंड
- UFLEX LTD: ₹3.00 का फाइनल डिविडेंड
- UNITED SPIRITS: ₹8.00 का फाइनल डिविडेंड
- WIM PLAST: ₹10.00 का फाइनल डिविडेंड
- WPIL LTD: ₹2.00 का डिविडेंड
First Published : July 26, 2025 | 5:16 PM IST