शेयर बाजार

Global Markets: ट्रंप के इलेक्ट्रॉनिक्स आयात पर ‘टैरिफ रोक’ से एशियाई बाजारों में तेजी, टेक शेयरों ने लगाई छलांग

दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 2% की वृद्धि हुई। कंपनी एप्पल को सप्लाई करती है और अमेरिकी बाजार में दूसरे स्थान पर रहने वाली स्मार्टफोन कंपनी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 14, 2025 | 10:00 AM IST

Global Market Today, 14 April: अमेरिकी प्रशासन के स्मार्टफोन और कंप्यूटर को ट्रंप के “रेसिप्रोकल टैरिफ” से छूट दिए जाने के बाद सोमवार (14 अप्रैल) को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई। इस खबर के बाद वॉल स्ट्रीट शेयर फ्यूचर्स में मजबूती देखने को मिली। हालांकि यह बढ़त सीमित रही। ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इन टैरिफ के कुछ समय बाद फिर लगाए जाने की चेतावनी दी है।

दरअसल, ट्रम्प ने रविवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि सेमीकंडक्टर पर टैरिफ की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी तथा फोन पर निर्णय “जल्द” किया जाएगा।

चीन से अमेरिका के आयात में 23% योगदान देने वाले 20 उत्पाद प्रकारों को छूट देना निर्माताओं के लिए राहत भरा फैसला था। हालांकि, बार-बार नीतिगत उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को भ्रमित कर दिया।

पिछले सप्ताह एसएंडपी 500 में 5.7% की आई तेजी

अमेरिका का एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में शुरुआती उछाल के बाद लाभ सिमित हो गया और 0.8% की बढ़त दर्ज की। जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स 1.2% बढ़ा। पिछले सप्ताह एसएंडपी 500 में 5.7% की तेजी आई थी। लेकिन यह अभी भी अप्रैल की शुरुआत में रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान से पहले की स्थिति से 5% से ज्यादा नीचे है। यूरोस्टॉक्स 50 फ्यूचर्स 2.6% मजबूत हुआ, जबकि एफटीएसई फ्यूचर्स 1.8% और डीएएक्स फ्यूचर्स 2.2% बढ़ा।

टेक कंपनियों के शेयर चढ़े

अमेरिकी के चीन से आयातित स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी टैरिफ पर अस्थायी छूट दिए जाने के बाद एप्पल जैसी कंपनियों को आपूर्ति करने वाली प्रमुख एशियाई टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। एप्पल के सबसे बड़े आईफोन असेंबलर फॉक्सकॉन के शेयरों में सोमवार सुबह के कारोबार में लगभग 4% की वृद्धि हुई। जबकि लैपटॉप निर्माता क्वांट (Quant) में 7% और इनवेंटेक में 4% की वृद्धि हुई।

इसके अलावा दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 2% की वृद्धि हुई। कंपनी एप्पल को सप्लाई करती है और अमेरिकी बाजार में दूसरे स्थान पर रहने वाली स्मार्टफोन कंपनी है।

First Published : April 14, 2025 | 9:53 AM IST