शेयर बाजार

Stocks to Watch: Swiggy से लेकर SBI, ITC, UltraTech Cement और Hero MotoCorp तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

कोचीन शिपयार्ड, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, केपीआई ग्रीन एनर्जी और रिलायंस कम्युनिकेशंस आज (6 फरवरी) अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 06, 2025 | 8:31 AM IST

Stocks to Watch Today: ग्लोबल पॉजिटिव संकेतों के चलते गुरुवार के बाजार में Nifty50 और Sensex की शुरुआत मजबूत होने की उम्मीद है। सुबह 6:33 बजे GIFT Nifty फ्यूचर्स 31 अंकों की बढ़त के साथ 23,804 पर ट्रेड करता दिखा, जो भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव ओपनिंग का संकेत दे रहा है।

बुधवार के कारोबार में, Sensex में 312.53 अंक यानी 0.40% की गिरावट दर्ज की गई और यह 78,271.28 पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 42.95 अंक यानी 0.18% गिरकर 23,696.30 पर बंद हुआ।

Q3 Results Today: भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, ट्रेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, बीएसई, अरबिंदो फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, यूएनओ मिंडा, अपोलो टायर्स, कोचीन शिपयार्ड, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, केपीआई ग्रीन एनर्जी और रिलायंस कम्युनिकेशंस आज (6 फरवरी) अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगे।

Swiggy: फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध घाटा बढ़कर 799 करोड़ रुपये हो गया है। इसने एक साल पहले की अवधि में 574.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 3,993 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 3,049 करोड़ रुपये था। स्विगी की समेकित कुल आय भी वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दौरान 30.8 प्रतिशत बढ़कर 4,095.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में यह 3,130.9 करोड़ रुपये थी।

Welspun: पाइप विनिर्माता कंपनी वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 672.19 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही कंपनी को 293.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 3,656.57 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,758.17 करोड़ रुपये थी। वेलस्पन कॉर्प का कुल व्यय घटाकर 3,351.36 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 4,438.79 करोड़ रुपये था।

PC Jeweler: देश की दिग्गज आभूषण कंपनी पी सी ज्वैलर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 147.96 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 197.98 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। पीसी ज्वेलर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय कई गुना बढ़कर 683.44 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त की समान तिमाही में 43.48 करोड़ रुपये थी। पी सी ज्वेलर ने कहा कि त्योहारी और शादी के सीजन के कारण दिसंबर तिमाही के दौरान आभूषणों की मजबूत मांग रही।

Reliance Power: अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 41.95 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,998.79 करोड़ रुपये थी।

United Spirits: कंपनी ने अपनी हैदराबाद फैक्ट्री परिचालन बंद करने का फैसला किया है। यह समापन जनवरी 2023 में अनुमोदित आपूर्ति श्रृंखला चपलता कार्यक्रम का हिस्सा है। इस इकाई में कारखाने के संचालन के लिए अनुमानित समापन तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित है।

First Published : February 6, 2025 | 8:21 AM IST