facebookmetapixel
Bihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?

Stocks to Watch: Nykaa से लेकर Berger Paints, Vi, Eicher Motors और GAIL तक, आज इन स्टॉक पर रखें नजर; दिख सकता हैं एक्शन

वोडाफोन आइडिया, ल्यूपिन, एस्ट्राजेनेका फार्मा, बिड़लासॉफ्ट, बर्जर पेंट्स और अन्य कंपनियां आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

Last Updated- February 11, 2025 | 8:32 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch on February 11, 2025: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को पॉजिटिव नोट पर ओपन हो सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:30 बजे 26 अंक चढ़कर 23,481पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के ग्रीन निशान में खुलने का संकेत देता है।

इससे पहले सोमवार को बाजार में गिरावट रही। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 548.39 अंक या 0.70% की गिरावट लेकर 77,311 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 178.35 अंक या 0.76% गिरकर 23,381 पर क्लोज हुआ।

आज इन कंपनियों के Q3 नतीजे

वोडाफोन आइडिया, ल्यूपिन, एस्ट्राजेनेका फार्मा, बिड़लासॉफ्ट, बर्जर पेंट्स और अन्य कंपनियां आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Bata India: कंपनी का तीसरी तिमाही में कंसोलिडेट मुनाफा सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 58.7 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 57.97 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1.69 प्रतिशत बढ़कर 918.79 करोड़ रुपये हो गया।

ALSO READ: Stock market today: लगातार 4 दिन गिरने के बाद क्या आज चढ़ेगा बाजार या फिर आएगी गिरावट? जानें ग्लोबल मार्केट से क्या मिल रहे संकेत

Patanjali Foods: तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 71 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 217 करोड़ रुपये था।

Nykaa: ब्यूटी और फैशन ब्रांड Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures का तीसरी तिमाही (Q3) में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 61.4% बढ़कर ₹26.12 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹16.18 करोड़ था। तिमाही दर तिमाही (sequentially) देखें तो कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 160% बढ़कर ₹10.04 करोड़ से ₹26.12 करोड़ हो गया।

Varun Beverages: पेप्सिको की सबसे बड़ी बॉटलिंग फ्रैंचाइजी वरुण बेवरिजेज लिमिटेड (वीबीएल) का दिसंबर में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 195.64 करोड़ रुपये हो गया है। वीबीएल जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 143.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

ICRA: रेटिंग एजेंसी इक्रा का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 42.22 करोड़ रुपये हो गया है। एकीकृत आधार पर इक्रा का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 32.41 करोड़ रुपये था।

Gillette India: शेविंग उत्पाद बनाने वाली कंपनी जिलेट इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ दिसंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में 21.18 प्रतिशत बढ़कर 125.97 करोड़ रुपये हो गया। जिलेट इंडिया जुलाई-जून के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 103.95 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 685.55 करोड़ रुपये हो गई।

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी फर्म RISE वर्ल्डवाइड के जरिए लंदन स्थित ओवल इनविंसिबल्स, जो कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की द हंड्रेड की एक फ्रेंचाइजी है, में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी एक अज्ञात राशि में हासिल करेगी।

Religare Enterprises: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन रश्मी सलूजा पिछले हफ्ते की वार्षिक शेयरहोल्डर्स की बैठक के दौरान निदेशक पद से बाहर होने के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगी।

Indian Hotels: कंपनी मुंबई में एक और ताज संपत्ति जोड़ने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Berger Paints: पेंट कंपनी ने 2030 तक 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने के अपने लक्ष्य की फिर से पुष्टि की है। हालांकि उसने अक्ज़ो नोबेल के पेंट कारोबार के लिए बोली लगाने से इनकार कर दिया है।

ONGC: ओएनजीसी ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्वेषण और उत्पादन, व्यापार और अन्य एनर्जी वैक्टर में सहयोग का पता लगाने के लिए वैश्विक तेल प्रमुख बीपी के साथ एक समझौता किया है।

Mahindra & Mahindra (M&M): कंपनी घरेलू ट्रैक्टर बाजार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी बिक्री में सुधार करने की रणनीति बना रही है, जहां प्रतिकूल परिस्थितियां देखी जा रही हैं।

Reliance Capital: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) द्वारा सोमवार को अधिग्रहण करने वाली कंपनी के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) 26 फरवरी तक कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है।

First Published - February 11, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट