प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik
Dividend Yield Stocks: बाजार में जब इक्विटी निवेश की बात होती है तो अधिकतर निवेशक केवल शेयर की कीमतों में तेजी को ही मुनाफे का जरिया मानते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि कई बड़ी कंपनियां अपने निवेशकों को शेयर प्राइस ग्रोथ के साथ-साथ डिविडेंड के रूप में भी शानदार कमाई का मौका देती हैं। खासकर लार्ज कैप कंपनियां, जिनका बैलेंस शीट मजबूत होता है और जिनकी आय स्थिर रहती है, हर साल अपने निवेशकों को मोटा डिविडेंड बांटती हैं।
Axis Securities की हालिया रिपोर्ट में उन 15 लार्ज कैप कंपनियों की पहचान की गई है, जिनका बीते 12 महीनों में 3% से लेकर 7% तक का डिविडेंड यील्ड रहा है। इस लिस्ट में Vedanta, Coal India, Hindustan Zinc, ONGC और Bank of Baroda जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई कंपनियों का शेयर प्राइस भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जिससे निवेशकों को पूंजी में बढ़ोतरी के साथ साथ डिविडेंड से होने वाली इनकम के चलते डबल फायदा मिल रहा है।
मेटल्स, फाइनेंशियल, ऑयल एंड गैस और IT सेक्टर की ये कंपनियां निवेशकों को लॉन्ग टर्म में एक स्थिर और भरोसेमंद रिटर्न का विकल्प देती हैं। अगर आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो सिर्फ रफ्तार ही नहीं, बल्कि नियमित इनकम भी दें, तो यह लिस्ट आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। आइए देखते हैं कि इनमें कौन-कौन सी कंपनियां हैं, जो डिविडेंड के दम पर निवेशकों को मालामाल बना रही हैं।
मेटल्स और माइनिंग सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी 457 रुपये के शेयर भाव पर ट्रेड कर रही है। इसका मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये है। बीते एक साल में 32.5 रुपये का डिविडेंड दिया है, जिससे डिविडेंड यील्ड 7% रहा।
यह सरकारी बैंक 237 रुपये के भाव पर है और इसका मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये है। बीते एक साल में 15.95 रुपये का डिविडेंड दिया, जिसके हिसाब से 7% का डिविडेंड यील्ड रहा।
391 रुपये के भाव और 2.4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह माइनिंग कंपनी 26.35 रुपये का डिविडेंड दिया, जिसके चलते डिविडेंड यील्ड 7% रहा।
453 रुपये के भाव और 1.91 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, कंपनी ने 29 रुपये का डिविडेंड दिया है। डिविडेंड यील्ड 6% रहा।
ONGC का शेयर 250 रुपये पर है और मार्केट कैप 3.14 लाख करोड़ रुपये है। 13.5 रुपये के डिविडेंड से डिविडेंड यील्ड 5% रहा।
Also Read: Dividend Yield: हर साल कैश रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप-15 PSU Stocks, क्या आपने किया है इनमें निवेश?
फाइनेंशियल सेक्टर की यह कंपनी 392 रुपये के शेयर और 1.03 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 20.4 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है, जिससे 5% डिविडेंड यील्ड रहा।
919 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक का मार्केट कैप 5.71 लाख करोड़ रुपये है। 46 रुपये का डिविडेंड मिलने से डिविडेंड यील्ड 5% रहा।
IOCL का शेयर 141 रुपये पर और मार्केट कैप 1.98 लाख करोड़ रुपये है। 7 रुपये के डिविडेंड से डिविडेंड यील्ड 5% रहा।
316 रुपये के भाव पर और 1.37 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, कंपनी ने 15.5 रुपये का डिविडेंड दिया है। डिविडेंड यील्ड 5% रहा।
152 रुपये के शेयर प्राइस पर टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.89 लाख करोड़ रुपये है। 7.2 रुपये डिविडेंड से 5% डिविडेंड यील्ड बनता है।
PFC का शेयर 397 रुपये और मार्केट कैप 1.30 लाख करोड़ रुपये है। 18.3 रुपये का डिविडेंड देकर यह 5% डिविडेंड यील्ड रहा।
287 रुपये के भाव और 2.66 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ कंपनी 10.5 रुपये का डिविडेंड देकर 4% यील्ड बैठता है।
भारत की दिग्गज आईटी कंपनी TCS का शेयर 3451 रुपये पर है और इसका मार्केट कैप 12.48 लाख करोड़ रुपये है। 126 रुपये का डिविडेंड मिलने से 4% यील्ड बनता है।
गेल का शेयर 186 रुपये पर है और इसका मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये है। 6.5 रुपये के डिविडेंड से डिविडेंड यील्ड 3% रहा।
IT सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी 1716 रुपये के शेयर भाव और 4.65 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 60 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे डिविडेंड यील्ड 3% रहा।