प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
शेयर बाजार में जब निवेश की बात होती है, तो अक्सर स्मॉल कैप कंपनियों को ज्यादा रिस्क वाला विकल्प माना जाता है। लेकिन Axis Securities की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ चुनिंदा स्मॉल कैप कंपनियां अपने निवेशकों को सिर्फ कैपिटल ग्रोथ ही नहीं, बल्कि रेगुलर इनकम यानी डिविडेंड के रूप में भी बेहतरीन रिटर्न दे रही हैं। इस रिपोर्ट में ऐसे 15 स्मॉल कैप स्टॉक्स की पहचान की गई है जिन्होंने बीते 12 महीनों में 3% से लेकर 9% तक का डिविडेंड यील्ड दिया है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट से भी बेहतर रिटर्न साबित हो सकता है।
इन कंपनियों में ऑयल एंड गैस, ट्रांसपोर्ट, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल्स, IT और बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर की विविध रेंज शामिल है। जैसे कि MSTC और Chennai Petroleum जैसी कंपनियों का डिविडेंड यील्ड 9% रहा, जबकि PTC India, Castrol India और Allcargo Logistics का डिविडेंड यील्ड भी 6% रहा ।
ऐसे में अगर आप स्टेबल इनकम और सेक्टोरल डाइवर्सिफिकेशन के साथ लॉन्ग टर्म रिटर्न चाहते हैं, तो इन स्मॉल कैप डिविडेंड स्टॉक्स पर नज़र डालना फायदेमंद हो सकता है। आइए अब जानते हैं इन कंपनियों का पूरा डेटा और उनके डिविडेंड यील्ड का गणित।
अन्य सर्विस सेक्टर की इस कंपनी का शेयर 508 रुपये का है और इसका मार्केट कैप 3,576 करोड़ रुपये है। बीते साल में इसने 45.5 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे डिविडेंड यील्ड 9% बना।
ऑयल एंड गैस सेक्टर की यह कंपनी 629 रुपये प्रति शेयर और 9,367 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ अपने निवेशकों को 55 रुपये का डिविडेंड दिया था। अगर इस हिसाब से देखें तो यील्ड 9% के आसपास बैठता है।
इस कंपनी का शेयर 174 रुपये पर है और मार्केट कैप 5,150 करोड़ रुपये है। कंपनी ने 12.8 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे यील्ड 7% रहा।
एग्री और केमिकल्स सेक्टर की यह कंपनी 208 रुपये प्रति शेयर और 20,576 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 13 रुपये का डिविडेंड दिया। इसके चलते यील्ड 6% रहा।
ट्रांसपोर्ट सेक्टर की इस कंपनी का शेयर प्राइस 35 रुपये है और मार्केट कैप 3,419 करोड़ रुपये है। इसने 2.1 रुपये का डिविडेंड दिया जिससे यील्ड 6% बनता है।
बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर की यह कंपनी 511 रुपये प्रति शेयर और 4,607 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 26 रुपये का डिविडेंड दिया। इसलिए इसका यील्ड 5% रहा।
यह कंपनी 159 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही है और इसका मार्केट कैप 7,692 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने 7.7 रुपये का डिविडेंड दिया, जो 5% यील्ड बैठता है।
मीडिया सेक्टर की यह कंपनी 267 रुपये के शेयर और 4,762 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 12 रुपये का डिविडेंड देती है, जिससे यील्ड 4% बनता है।
यह आईटी कंपनी 206 रुपये प्रति शेयर पर है और मार्केट कैप 3,523 करोड़ रुपये है। 8.5 रुपये का डिविडेंड दिया जिससे यील्ड 4% हुआ।
बिल्डिंग मटेरियल्स सेक्टर की इस कंपनी का शेयर 197 रुपये पर है और मार्केट कैप 4,456 करोड़ रुपये है। 8 रुपये के डिविडेंड के कारण यील्ड 4% रहा।
इंडस्ट्रियल सेक्टर की यह सरकारी कंपनी 281 रुपये के भाव और 13,503 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 11.2 रुपये का डिविडेंड दिया। इस कंपनी का यील्ड 4% के आसपास रहा।
यह अन्य सेक्टर की कंपनी 265 रुपये के भाव और 2,942 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 10 रुपये का डिविडेंड देती है। यील्ड 4% रहा।
फाइनेंशियल सेक्टर की इस कंपनी का शेयर प्राइस 1252 रुपये है और मार्केट कैप 16,033 करोड़ रुपये। कंपनी ने 47 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे यील्ड 4% रहा।
ऑयल एंड गैस सेक्टर की यह कंपनी 113 रुपये के भाव और 2,806 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 4 रुपये का डिविडेंड देती है, जिससे यील्ड 4% रहा।
एग्री और केमिकल्स सेक्टर की यह कंपनी 1207 रुपये के शेयर प्राइस और 5,951 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 40 रुपये का डिविडेंड देती है, जिससे यील्ड 3% बनता है।