facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Dividend Stocks: अगस्त के अंतिम हफ्ते डिविडेंड की बारिश, 50 से अधिक कंपनियां निवेशकों को बांटेगी मुनाफा

अगस्त 2025 के अंतिम हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां डिविडेंड देकर निवेशकों को लाभ देंगी, जिनमें जिलेट, वेदांता, P&H जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Last Updated- August 23, 2025 | 3:30 PM IST
dividend stocks
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Corporate Actions: अगस्त 2025 अब तक निवेशकों के लिए बेहद खास रहा है। इस महीने की शुरुआत से ही शेयर बाजार में जहां कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, वहीं कंपनियों ने भी अपने शेयरधारकों को अब तक डिविडेंड का जबरदस्त तोहफा बांटा है। महीने की शुरुआत से ही डिविडेंड की बारिश हुई जो महीने के आखिरी हफ्ते तक जारी है। आने वाले हफ्ते, यानि 25 से 29 अगस्त के बीच अलग-अलग सेक्टर की 50 से अधिक कंपनियां अपनी मोटी कमाई में से निवेशकों को उनका हिस्सा बांटने जा रही हैं, जिससे उनकी जेब भरने वाली है।

अगर बात इसकी शुरुआत की करें तो 25 अगस्त को कामा होल्डिंग्स इसका श्रीगणेश करने जा रही है, जिसने अपने निवेशकों को 18.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसी दिन लॉयड्स एंटरप्राइजेज, नितिन कास्टिंग्स, रेपो होम फाइनेंस, रूपा एंड कंपनी, S. P. अपैरल्स और तंबोली इंडस्ट्रीज भी डिविडेंड देगी। इसके बाद 26 अगस्त को सुर्खियों में रहेगी जिलेट इंडिया, जिसने 47 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। साथ ही वेदांता, गारवेयर टेक्निकल फायबर्स, इमामी पेपर मिल्स और ट्रांसपेक इंडस्ट्री जैसी कंपनियां भी निवेशकों को फायदा पहुंचाने जा रही हैं।

28 अगस्त को बारी है प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन (P&G) की, जिसने 65 रुपये का तगड़ा डिविडेंड घोषित कर निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है। वहीं, 29 अगस्त को भी कई कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें एशियन होटल्स (ईस्ट), ब्लैक बॉक्स, बिकाजी फूड्स, इंजीनियर्स इंडिया, प्रोटियान ईगॉव टेक्नोलॉजीज, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, जी एंटरटेनमेंट जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

25 अगस्त 2025: 7 कंपनियां बांटेंगी मुनाफा

  • Kama Holdings Ltd: 18.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Lloyds Enterprises Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Nitin Castings Ltd: 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Repco Home Finance Ltd: 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Rupa & Company Ltd: 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • S.P. Apparels Ltd: 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Tamboli Industries Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड

Also Read: Dividend Stocks: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, 200% देगी डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट तय

26 अगस्त 2025: Gillette का सबसे बड़ा डिविडेंड

  • Bajaj Steel Industries Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Emami Paper Mills Ltd: 1.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Garware Technical Fibres Ltd: 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Gillette India Ltd: 47 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Jay Bharat Maruti Ltd: 0.70 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • JBM Auto Ltd: 0.85 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • MAS Financial Services Ltd: 0.70 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Premco Global Ltd: 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • SKM Egg Products Export (India) Ltd: 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Transpek Industry Ltd: 20 रुपये का डिविडेंड
  • Vedanta Ltd: 16 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

28 अगस्त 2025: P&G का तगड़ा बोनस

  • AAA Technologies Ltd: 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Abirami Financial Services India Ltd: 1.50 रुपये का डिविडेंड
  • Aster DM Healthcare Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Diamines & Chemicals Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Gujarat Pipavav Port Ltd: 4.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Jyothy Labs Ltd: 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Magna Electro Castings Ltd: 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Vedant Fashions Ltd (Manyavar): 8 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Mitsu Chem Plast Ltd: 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Oriental Rail Infrastructure Ltd: 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd (PGHH): 65 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Route Mobile Ltd: 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Speciality Restaurants Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड

29 अगस्त 2025: सबसे लंबी लिस्ट इसी दिन

  • Asian Hotels (East) Ltd: 1 रुपये का डिविडेंड
  • Alfred Herbert India Ltd: 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Black Box Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Bikaji Foods International Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Cantabil Retail India Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Engineers India Ltd: 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Ganesh Housing Corporation Ltd: 5 रुपये का डिविडेंड
  • Haryana Leather Chemicals Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Harsha Engineers International Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • IRB Infrastructure Developers Ltd: 0.07 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
  • Morepen Laboratories Ltd: 0.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • NBCC (India) Ltd: 0.14 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Nitin Spinners Ltd: 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Premier Energies Ltd: 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Protean eGov Technologies Ltd: 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Royal Orchid Hotels Ltd: 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Salzer Electronics Ltd: 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Shetron Ltd: 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Shilp Gravures Ltd: 2.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • SKP Securities Ltd: 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Suyog Telematics Ltd: 1.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Uniphos Enterprises Ltd: 0.50 रुपये का डिविडेंड
  • Vijaya Diagnostic Centre Ltd: 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Whirlpool of India Ltd: 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड
  • Yuken India Ltd: 1.50 रुपये का डिविडेंड
  • Zee Entertainment Enterprises Ltd: 2.43 रुपये का फाइनल डिविडेंड

First Published - August 23, 2025 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट