शेयर बाजार

बाजार में गिरावट के बावजूद दौड़ा यह Railway Stock, 3% से ज्यादा चढ़ा भाव; ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे से मिला है आर्डर

रेलटेल के शेयरों में यह उछाल कंपनी को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे (East Central Railway) से 288 करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की घोषणा के बाद देखने को मिल रहा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 24, 2025 | 11:54 AM IST

Railtel share price: इंडियन रेलवे को कम्युनिकेशंस सिस्टम्स और ब्रॉडबैंड सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली वाली कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन (RailTel Corporation) के शेयर सोमवार (24 फरवरी) को बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 3.17% उछलकर 315 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

रेलटेल के शेयरों में यह उछाल कंपनी को ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे (East Central Railway) से 288 करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की घोषणा के बाद देखने को मिल रहा है। रेलटेल (RailTel) ने अपने बयान में कहा कि आर्डर की शर्तों के तहत काम को 20 फरवरी, 2027 तक पूरा किया जाना है।

रेलटेल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम बताना चाहते है कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को कार्यों के लिए ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे से 2,88,14,67,426 रुपये (टैक्स समेत) का वर्क आर्डर मिला है।”

आर्डर के अनुसार, रेलटेल…ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के 502.2 आरकेएम में कम डेंसिटी वाले रेलवे ट्रैक पर कवच (ट्रेन को टक्कर से बचाने का सिस्टम) के प्रावधान की दिशा में काम करेगी।

क्या करती है रेलटेल?

रेल मंत्रालय के तहत पब्लिक सेक्टर के उपक्रम के रूप में 2000 में स्थापित रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भारतीय रेलवे के कम्युनिकेशन सिस्टम्स को मॉडर्न बनाने और देश भर में ब्रॉडबैंड सर्विसेज प्रोवाइड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कंपनी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, वीडियो निगरानी और ई-ऑफिस सेवाओं जैसे मिशन-महत्वपूर्ण कम्युनिकेशंस सोल्यूशंस की पेशकश और प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई और ऑन-डिमांड कंटेंट भी प्रोवाइड करती है।

रेलटेल का शेयर सुबह 11:40 बजे 5.15 रुपये या 1.69% चढ़कर 310.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 744.05 अंक या 0.99% की गिरावट लेकर 74,567.01 पर कारोबार कर रहा था।

रेलटेल शेयर हिस्ट्री

रेलटेल के शेयर की परफॉर्मेस की बात करें तो पिछले कुछ समय से यह दबाव में दिखा है। पिछले एक महीने में शेयर 18.78% टूट गया है। जबकि पिछले एक साल में शेयर में 23.66% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले दो साल में शेयर ने 187.60% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई 618 रुपये जबकि 52 वीक लो 285 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 10,010 करोड़ रुपये है।

First Published : February 24, 2025 | 11:50 AM IST