शेयर बाजार

मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमान

Defence Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय की तरफ से मंजूर आपातकालीन खरीद से लाभ हो सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 14, 2025 | 1:16 PM IST

Bharat Dynamics Share: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (14 नवंबर) को गिरावट में खुले। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर और दबाव डाला। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय की तरफ से मंजूर आपातकालीन खरीद से लाभ हो सकता है।

Bharat Dynamics Stock पर टारगेट प्राइस: ₹2,000

मोतीलाल ओसवाल ने भारत डायनामिक्स (BDL) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है। पहले यह 1900 रुपये था। इस तरह, शेयर 32 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। भारत डाइनामिक्स के शेयर गुरुवार को 1518 रुपये पर बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियां कम होने के साथ ही भारत डायनेमिक्स ने अपने प्रोजेक्ट्स के एग्जीक्यूशन की गति बढ़ा दी है। इसके चलते कंपनी ने तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। हालांकि, चल रहे प्रोजेक्ट मिक्स के कारण मार्जिन पर दबाव देखा गया।

यह भी पढ़ें: Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दिया

भारत डायनेमिक्स ने इनवर एंटी-टैंक मिसाइलों के लिए 2,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की भी घोषणा की है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आपातकालीन खरीद (Emergency Procurement) के चलते कंपनी को आगे और लाभ मिल सकता है।

Bharat Dynamics Share History

भारत डायनामिक्स के शेयर अपने 52 वीक्स हाई से 28 फीसदी नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 2,096 रुपये और 52 वीक्स लो 897.15 रुपये है। कंपनी के शेयर एक महीने में 9 फीसदी चढ़े हैं। तीन महीने में शेयर 3 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, छह महीने में स्टॉक में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि एक साल में स्टॉक ने 64 फीसदी, दो साल में 200 प्रतिशत और पांच साल में 950 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published : November 14, 2025 | 1:06 PM IST