Defence Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले एक सप्ताह के दौरान जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। बाजार में इस हालिया तेजी से नवंबर 2024 के बाद पहली बार शेयरों के चढ़ने/गिरने का रेश्यो (ADR) 1 को पार कर गया। मार्च में यह रेश्यो 1.2 पर पहुंच गया है, जो जून 2024 के बाद से सबसे अधिक एडीआर है। पिछले वीक की तेजी काफी हद तक सौदेबाजी की कोशिश और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की फिर से लौटने की उम्मीदों से आई थी। हालांकि, इस बढ़त के बावजूद बाजार में तेजी के रहने को लेकर संदेह बना हुआ है। बाजार के जानकारों का मानना है कि मौजूदा उछाल अस्थायी तेजी हो सकती है। अप्रैल की शुरुआत में लागू होने वाले जवाबी शुल्क का प्रभाव अनिश्चित बना हुआ है। बाजार एक डबल बॉटम बना सकते हैं, जहां वे निचला स्तर छुएंगे, मजबूत होने से पहले फिर से निचले स्तर तक जाएंगे।
मार्केट में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Sharekhan) डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज ने डिफेन्स ऑर्डर फ्लो को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से हालिया मंजूरियों को देखते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 380 रुपये का टारगेट प्राइस (TP) दिया है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 27% का अपसाइड दिखा सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 300 रुपये पर बंद हुए। जबकि बुधवार को यह 0.18% चढ़कर 300.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से फिलहाल 12% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में यह 18% चढ़ गया है। जबकि बीते तीन और छह महीने में 2% और 4% चढ़ा है। शेयर ने पिछले एक साल में 51.33% और दो साल में 230% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 340.35 रुपये और 52 वीक लो 195.95 रुपये है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,19,695 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए 54,000 करोड़ रुपये के मॉडर्नाइजेशन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के आर्डर इनफ्लो में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वित्त वर्ष 2024-2025 की चौथी तिमाही में महत्वपूर्ण ऑर्डर के दम पर 17000 करोड़ रुपये का सालाना ऑर्डर फ्लो दर्ज किया है। मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के कारण बीईएल को वित्त वर्ष 2024-2025 (क्यूआरएसएएम के बिना) में 25,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो की उम्मीद है।
इसके अलावा एवियोनिक्स पैकेज, लंबी दूरी के रडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम से बीईएल के लिए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना ऑर्डर सुनिश्चित होगा।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान
Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान