Stock Market: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार शुरूआती बढ़त गवाने के बाद बुधवार को लगभग सपाट बंद हुआ। बाजार को कोई ट्रिगर पॉइंट नहीं मिला और मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 77,543.22 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 77,851.63 अंक के स्तर तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत या 36.45 अंक चढ़कर 77,337.59 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।
इसके उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.18 प्रतिशत या 41.90 अंक की गिरावट के साथ 23,516.00 के लेवल पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर सबसे ज्यादा 3.06 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। साथ ही एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
Top Losers
वहीं, टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा 3.46 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा एलएंडटी, भारती एयरटेल, मारुति, एनटीपीसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, अल्ट्रा सीमेंट, आईटीसी के शेयर गिरावट में बंद हुए।
बाजार में आज गिरावट की वजह
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में कंज्यूमर गुड्स, कैपिटल गुड्स और एनर्जी शेयरों में मुनाफावसूली ने बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में मजबूत बढ़त को नकार दिया।
बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, ”निफ्टी50 और सेंसेक्स आज लगातार चौथे सेशन में नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। अमेरिकी रिटेल बिक्री डेटा के जारी होने के बाद बैंकिंग और आईटी क्षेत्र के शेयरों में बढ़त आई। इन आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है।”
इसके अलावा हाल के कारोबारी सत्रों में लगातार तेजी के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने से रक्षा शेयर लाल निशान पर थे। भारत डायनेमिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MAZDOCK) सभी में 5% तक की गिरावट देखी गई।
लगातार पांचवें दिन चढ़ा सेंसेक्स
लगातार पांचवें सेशन में तेजी के साथ तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 36.45 अंक या 0.05 प्रतिशत चढ़कर 77,337.59 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 550.49 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 77,851.63 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था।