शेयर बाजार

Closing Bell: भारी गिरावट से लहूलुहान हुआ शेयर बाजार! सेंसेक्स ने 930 अंक का लगाया गोता, निफ्टी 309 अंक टूटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 1.25 प्रतिशत या 309 अंक की गिरावट के साथ 24,472.10 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 22, 2024 | 5:38 PM IST

Closing Bell: विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई और सभी सेक्टर लाल रंग में बंद हुए। पिछले तीन सप्ताह में भारतीय स्टॉक मार्केट में दर्ज की गई यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट रहते हुए 81,155.08 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,149.53 अंक तक जा गिरा था। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 1.15 प्रतिशत या 930.55 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 80,220.72 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 1.25 प्रतिशत या 309 अंक की गिरावट के साथ 24,472.10 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल तीस कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर मंगलवार को गिरावट में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील, पावर ग्रिड, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और मारुति के शेयर मुख्य रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, केवल आईसीआईसीआई बैंक का शेयर हरे निशान में बंद हुआ बाकी सब शेयर गिरावट में रहे।

शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह ?

बाजार से बड़े पैमाने पर विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने और वैश्विक इक्विटी में सुस्ती के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा, कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों ने भी बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख निवेश रणनीतिकार डॉ. वी के विजयकुमार का कहना है कि भले ही FII की लगातार बिकवाली के बाद करेक्शन हुआ हो लेकिन भारतीय बाजार का मूल्यांकन अभी भी ऊंचा बना हुआ हैं।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 2,261.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,225.91 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

अक्टूबर 21 तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से कुल 82,845 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इसी अवधि में 74,176 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है। यह जानकारी एनएसडीएल (NSDL) के आंकड़ों से मिली है।

स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट का दौर जारी

स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और कमजोर घरेलू आय के कारण यह गिरावट देखी जा रही है।

हुंडई आईपीओ की खराब शुरुआत

श की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने स्टॉक एक्सचेंजों पर नकारात्मक शुरुआत रही। कंपनी के शेयर आज 5.73 प्रतिशत गिरकर 1820.40 रुपये पर बंद हुए।

इससे पहले आज सुबह, आईपीओ प्रोसेस पूरा होने के बाद, ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयर बीएसई पर, 1,931 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। जो इसके इश्यू प्राइस 1,960 रुपये प्रति शेयर से 1.47 प्रतिशत की छूट को दर्शाता है। NSE पर ह्युंडै मोटर इंडिया के शेयर 1,934 रुपये पर लिस्ट हुए, जो 1.32 प्रतिशत की छूट को दर्शाता है।

First Published : October 22, 2024 | 4:07 PM IST