शेयर बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में तेजी बरकरार; Sensex 493 अंक चढ़ा, Nifty ने बनाया इंट्रा-डे ट्रेड में ऑल टाइम हाई

सितंबर तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर आए GDP ग्रोथ के आंकड़ों ने बाजार को मजबूत किया। इसके अलावा विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत भी मार्केट में उछाल के लिए जिम्मेदार रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 01, 2023 | 4:45 PM IST

दिसंबर महीने के पहले और इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू बाजार हरे निशान में  बंद हुए। सितंबर तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर आए GDP ग्रोथ के आंकड़ों ने बाजार को सपोर्ट किया। इसके अलावा विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत भी मार्केट में उछाल के लिए जिम्मेदार रहे। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 492.75 अंकों की उछाल के साथ 67,481.19 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 इंट्रा-डे में आल टाइम हाई पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 शुक्रवार को 134.75 अंकों की तेजी के साथ 20,267.90 पर बंद हुआ।

नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI के बेहतर आंकड़ों ने भी बाजार के सेंटीमेंट को मजबूत किया। अक्टूबर में सुस्ती के बाद, ग्राहकों की बढ़ती मांग और इनपुट की बेहतर उपलब्धता के कारण नवंबर में PMI 55.5 से बढ़कर 56.0 हो गया। भारत के पास दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का टैग बरकरार है, सरकारी खर्च और मैन्युफैक्चरिंग में बढ़त की वजह से सितंबर तिमाही में इसकी GDP उम्मीद से कहीं ज्यादा 7.6 फीसदी की दर से बढ़ी है।

Top Gainers

BSE सेंसेक्स 30 में शामिल कंपनियों में ITC, NTPC, ऐक्सिस बैंक, लॉर्सन ऐंड टुब्रो (LT) , बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और SBI में प्रमुख रूप से तेजी रही।

Top Losers

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में HCL टेक, टाटा मोटर्स, टाइटन, भारती एयरटेल इंफोसिस और HDFC बैंक शामिल हैं।

FIIs

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 8,147.85 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

International Indices

एशियाई बाजारों में, शंघाई (Shanghai) भी हरे निशान में बंद हुआ, जबकि सियोल (Seoul), टोक्यो (Tokyo) और हांगकांग (Hong Kong ) निचले स्तर पर बंद हुए।

यूरोपीय बाजार पॉजिटिव नोट के साथ में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।

इस बीच, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत गिरकर 80.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

कल कैसा रहा बाजार

गुरुवार को BSE बेंचमार्क 86.53 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 66,988.44 पर बंद हुआ था। निफ्टी 36.55 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 20,133.15 पर पहुंच गया था।

गुरुवार को ज्यादातर एग्जिट पोल ने मध्य प्रदेश में भाजपा को आगे रखा और राजस्थान में उसे बढ़त दी, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ को लेकर यह अनुमान जताया कि इन राज्यों में कांग्रेस को जीत मिल सकती है।

First Published : December 1, 2023 | 4:04 PM IST